पापा मैं IAS बनकर रहूंगी और बिहार की बेटी ने दो बार UPSC में गाड़ दिया झंडा


यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार क्रैक करने में कई छात्रों का सालों लग जाते हैं. वहीं, कई कैंडिडेट्स तो बहुत सारे प्रयासों के बाद भी इसे नहीं कर क्रैक कर पाते हैं. ऐसे में एक नाम बिहार की रहने वाली आईएएस प्रिया रानी का सामने आता हैं जिन्होंने UPSC परीक्षा दो बार क्रैक कर ली.


बिहार में यंग आईएएस ऑफिसर की नई पोस्टिंग की लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में एक नाम बिहार की रहने वाली आईएएस प्रिया रानी का भी है. प्रिया रानी के आईएएस बनने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. पिता से वादा करने वाली प्रिया रानी से यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा दो बार क्रैक की है. आइए बिहार की इस बेटी की कहानी को और करीब से जानते हैं.


कौन है आईएएस प्रिया रानी?

प्रिया रानी मूलरूप से बिहार के बिहार के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से ही हुई है. शुरू से पढ़ाई में अव्वल प्रिया रानी ने स्कूलिंग खत्म होने के बाद इंजीनियरिंग करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने रांची का रुख किया.


इंजीनियरिंग की डिग्री

प्रिया रानी ने रांची में स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस बेसरा में BTech Course में दाखिला लिया. प्रिया ने Electrical Engineering में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उनका सेलेक्शन एक प्राइवेट कंपनी में हो गया. उन्हें बेंगलुरु में एक कंपनी में हाई सैलरी पर जॉब करने लगीं.


साधारण परिवार से नाता

प्रिया रानी एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं. प्रिया के पिता एक किसान हैं. वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं रखी. प्राइवेट कंपनी में नौकरी के दौरान प्रिया ने यूपीएससी करने काम मन बनाया. इसके लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी. नौकरी छोड़ने का फैसला लेने के बाद उनके पिता ने सपोर्ट किया. इस दौरान प्रिया ने अपने पिता से वादा किया कि वो आईएएस जरूर बनेंगी.


UPSC में दो बार मिली सफलता

प्रिया रानी ने चार बार यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा दी है. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी दिल्ली में रहकर की. उन्हें अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो गई. साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें रैंक 284 प्राप्त हुआ और वो IDES सर्विस के लिए चुनी गईं.


पहले प्रयास में सफलता हासिल होने के बाद प्रिया ने फिर से परीक्षा दी. साल 2023 की सिविल सर्विस परीक्षा में उन्हें रैंक 69 प्राप्त हुआ. वो IAS कैडर के लिए चुनी गईं. बता दें कि नई आईएएस पोस्टिंग की लिस्ट में प्रिया रानी को सहायक समाहर्ता सहायक दंडाधिकारी के पद पर मोतिहारी जिला में पोस्टिंग मिली है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

झूठे सबूत और गलत साक्ष्य गढ़ने के परिणाम और किसी को झूठी गवाही देने के लिए धमकाना: BNS, 2023 के तहत धारा 230 - धारा 232

प्रबंधतंत्र की हठधर्मिता, निरंकुश्ता, स्वेच्छाचारिता, असहयोगात्मक रवैया तथा कॉलेज में शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुशासन बनाए रखने को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा महाविद्यालय में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करने की संस्तुति

महिला अधिकारी का कथित डर्टी ऑडियो वायरल, पहले हनीट्रैप...अब गंभीर केस!