व्यवसायिक विषय डिजिटल मार्केटिंग की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधी

 अति आवश्यक सूचना

प्रथम, द्वितीय एवं बैक पेपर डिजिटल मार्केटिंग संबंधित थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 

दिनांक- 30 मार्च, 2023



विषय-व्यवसायिक विषय डिजिटल मार्केटिंग की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधी

महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त संबंधित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि व्यावसायिक विषय "डिजिटल मार्केटिंग* की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की परीक्षा निम्नलिखित  कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी-

कक्षा - बीए/बीएससी/बीकॉम

सेमेस्टर- प्रथम एवं तृतीय

दिनांक - 5 अप्रैल, 2023

समय- प्रातः काल 8:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक

नोट- आपको स्मरण कराना उचित होगा कि सेमेस्टर तृतीय की डिजिटल मार्केटिंग की पूर्व में दी गई स्कीम में यह परीक्षा इसी तिथि को सायंकाल होनी थी लेकिन अब प्रथम एवं तृतीय दोनों ही सेमेस्टर की डिजिटल मार्केटिंग की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की परीक्षा उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।


महत्वपूर्ण निर्देश-

1-सभी विद्यार्थी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व अनिवार्य रूप से महाविद्यालय पहुंचे।

2-मोबाइल फोन बैग कैलकुलेटर जैसी सामग्री लाना सख्त मना है।

3-सभी विद्यार्थी पूर्व में दिए गए निर्देश अनुसार परिचय पत्र लेखन सामग्री प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड अथवा अन्य फोटोयुक्त सरकारी आईडी साथ लेकर आएंगे।

4-परीक्षार्थी गेट पर लगाए गए कंसोलिडेटेड सीटिंग प्लान को देखकर उसमें आपको आवंटित किए गए कक्ष में जाकर शांतिपूर्वक बैठेंगे।

5-कक्ष निरीक्षक के निर्देशानुसार कक्ष में व्यवहार करते हुए अपनी परीक्षा पूर्ण करेंगे।

6-सभी परीक्षार्थी उपरोक्त अनुसार परीक्षा हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित हो, अन्यथा की स्थिति में समस्त दायित्व संबंधित परीक्षार्थी का होगा।


डॉ प्रवीण कुमार

परीक्षा प्रभारी

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा।

What do you understand by business? Describe different types of business activities with examples.