विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं कल 11 JUNE से नहीं होंगी

 *देर रात वेबसाइट से अनुमानित परीक्षा कार्यक्रम को भी हटाया*


*विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं कल से नहीं होंगी*

10/06/2022



 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता।


 रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 11 जून से नहीं होंगी।


 नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। विश्वविद्यालय ने देर रात आधिकारिक वेबसाइट से अनुमानित परीक्षा कार्यक्रम को भी हटा दिया।


 दिन भर छात्र इसके कारण परेशान रहे।


रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 21 मई को स्नातक और परास्नातक का अनुमानित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किया था।


 इसके अनुसार 11 जून से परीक्षाएं होनी थी। यह कार्यक्रम बीच में एक दिन के लिए वेबसाइट से हटाया गया।


 इससे लगा कि जल्द ही नया कार्यक्रम अपलोड किया जाएगा। मगर विश्वविद्यालय ने दुबारा से वही कार्यक्रम अपलोड कर दिया। 


छात्रों को लगा कि उनकी परीक्षा 11 जून से ही होंगी। तमाम छात्र अपने-अपने केंद्रों पर परीक्षा की


 जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि अभी कॉलेजों में परीक्षा की कोई तैयारी ही नहीं है।


 कॉलेजों को न तो कोई निर्देश मिले हैं और न ही प्रश्न पत्र और कापियां पहुंची हैं। 


देर रात तक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम को नहीं हटाया गया। इससे छात्र और भी दुविधा में पड़ गए।


 रात में जाकर वेबसाइट से कार्यक्रम हटा तो छात्रों के लिए स्थिति साफ हुई। 


हालांकि विश्वविद्यालय ने परीक्षा स्थगित होने के विषय में कोई नोटिफिकेशन अपलोड नहीं किया।


 यह मान लिया गया कि छात्र खुद ही इस बात को समझ जाएंगे।


*नहीं उठे अधिकारियों के फोन*


छात्रों ने परीक्षा के विषय में जानकारी लेने के लिए विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों को दिन भर फोन किए मगर किसी ने भी फोन नहीं उठाया।


 तमाम छात्रों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र को भी फोन कर जानकारी लेनी चाही।


 हिन्दुस्तान से फोन पहुंचने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सक्रिय हुआ।


 आननफानन में स्कीम को हटा दिया गया। साथ ही यह जानकारी दी गई कि 11 जून से परीक्षाएं नहीं होनी हैं।



 जल्द ही नई तारीख के साथ नई स्कीम अपलोड की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वोकेशनल विषय के संबंध में असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार करने संबंधी सामान्य दिशा निर्देश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत संचालित वोकेशनल विषयों की परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम

SYLLABUS OF MAJOR PAPERS COMPUTERIZED ACCOUNTING & DIGITAL MARKETING