वोकेशनल विषय के संबंध में असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार करने संबंधी सामान्य दिशा निर्देश

 वोकेशनल विषय के संबंध में असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार करने संबंधी सामान्य दिशा निर्देश


महत्वपूर्ण-

1-यह दिशानिर्देश केवल स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के संस्थागत विद्यार्थियों के लिए हैं।

2-केवल ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वोकेशनल विषय के रूप में एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, डिजिटल मार्केटिंग, एमएस ऑफिस एंड एप्लीकेशन, रिसर्च सर्वे विषय लिया है केवल उन पर यह लागू है।

*************************************************

RELATED WITH VOCATIONAL SUBJECTS 

*************************************************

वोकेशनल विषयों संबंधी प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट तैयार करते समय विद्यार्थियों को निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखते हुए अपना प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट तैयार करना चाहिए-

1-प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट का पहला पेज कवर पेज होगा जिस पर विद्यार्थी अपना परीक्षा असाइनमेंट के शीर्षक आदि संबंधी पूर्ण विवरण लिखेगा।

2-प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट का दूसरा पेज उस संस्था अथवा विशेषज्ञ व्यक्ति द्वारा जारी प्रमाण पत्र मूल रूप में संलग्न किया जाएगा जहां पर विद्यार्थी ने अपने वोकेशनल विषय से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त किया है।

3-प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट का तीसरा पेज धन्यवाद ज्ञापन संबंधी होगा जिसमें विद्यार्थी ने अपना प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट तैयार करने में जिन व्यक्तियों संस्थाओं का सहयोग मार्गदर्शन आदि प्राप्त किया है, उनके संबंध में धन्यवाद देगा।

4-धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत विषय सूची संबंधी पेज होगा।

5-विषय सूची के उपरांत प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट के विषय से संबंधित विषय सामग्री को लिखा जाएगा।

6-प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट हस्तलिखित अथवा कंप्यूटर टाइपिंग में जमा किया जा सकेगा।

7-विद्यार्थी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि आपका प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट न केवल गुणवत्तायुक्त हो बल्कि उसका प्रेजेंटेशन भी आकर्षक होना चाहिए।

8-असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट संबंधी टॉपिक की सूची आपकी सुविधा अनुसार यहां पर दी गई है। संबंधित विद्यार्थी इन टॉपिक्स के अलावा भी अपने पाठ्यक्रम में किसी बिंदु अथवा टॉपिक पर अपना असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं। 

9-असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट के संबंध में हमारे द्वारा यथासंभव मार्गदर्शन एवं जानकारी आप सभी को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पूर्व में ही प्रदान कर दी गई है।

9-ऊपर दिए गए वोकेशनल विषयों के संबंध में विद्यार्थियों को संबंधित विद्यार्थियों को कुल 60 नंबरों के लिए कुल 60 अंकों के लिए अपना असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार करना है।  थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही क्रमशः 20 अंक एवं 40 अंकों का असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार करना है। 

10-दोनों ही असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट एक ही फाइल अथवा कॉपी में तैयार करने हैं।

11-असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए सभी विद्यार्थियों को अलग से तिथिवार कार्यक्रम दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अनुसार ही विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट जमा करना होगा। इस कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

12-ऊपर बताए गए वोकेशनल विषयों के अतिरिक्त शेष वोकेशनल विषयों अथवा मेजर अथवा माइनर विषयों के संबंध में विद्यार्थी असाइनमेंट अथवा प्रोजेक्ट के लिए अपने अपने विषय अध्यापक से संपर्क करें।

डॉ. प्रवीण कुमार 

समन्वयक- वोकेशनल स्किल सेल

एस. एम. कॉलेज, चंदौसी।

व्हाट्सएप नंबर-9760480884


*************************************************


 YEAR-1 - SEMESTER-II -

COURSE-OFFICE MANAGEMENT & SECRETARIAL PRACTICES 

*************************************************

PAPER NAME- SECRETARIAL PRACTICES

*************************************************


1- TYPES OF SECRETARY AND THEIR JOB DESCRIPTION


2- INCORPORATION OF COMPANIES AND RELATED DOCUMENTS


3- BUSINESS CORRESPONDENCE 


4- SOFT SKILLS FOR SUCCESS IN SECRETARYSHIP


5-EFFECTIVE COMMUNICATION


6- PROCEDURE FOR ORGANISING A LEGAL MEETING


7-MODERN COMMUNICATION METHODS


8-PERSONAL SECRETARY


9-HARD SKILLS REQUIREMENTS FOR SECRETARY


10-EFFECTIVE & SMOOTHLY CONTROL, SUPERVISION AND OPERATION OF AN OFFICE 


       


*************************************************   

DR. PRAVEEN KUMAR -9760480884

*************************************************



ASSIGNMENT TOPICS


#################################


YEAR-2******* SEMESTER-IV


#################################


PAPER NAME-OFFICE ADMINISTRATION & PUBLIC RELATIONSHIP---------- 


#################################


1-Office Management Careers: Skills, Qualifications, and Job Opportunities etc 


2-Office Manager Job Descriptions


3-Office Reports


4-Smartly Office Operation


5-Management Functions


6-Work Measurement and Standards


7- Decision Making Tools and Techniques


8- Public Relationship


9-Office Organizational Structure


10- Human Resources: Planning, Training, Development and Performance etc


##################################

DR. PRAVEEN KUMAR-9760480884

##################################



ASSIGNMENT TOPICS


YEAR-1 *********SEMESTER-II*****PAPER-2


##################################


VOCATIONAL SUBJECT-ADVERTISING, SALES PROMOTION AND SALES MANAGEMENT


##################################


PAPER NAME-FUNDAMENTALS OF SALES PROMOTION AND SALES MANAGEMENT


##################################


1-Sales Organisation


2-Effective Salesmanship & Personal Selling


3-Distribution Network Management 


4-Motivation


5-Incentives


6-Middlemen


7-Sales Force


8-Effective Sales Promotion Strategy


9- Effective Sales Management Strategy


10-Supply Chain Management 


11- Recruitment, Selection, Sales Training


##################################

DR. PRAVEEN KUMAR-9760480884

##################################



ASSIGNMENT TOPICS


##################################


VOCATIONAL SUBJECT-ADVERTISING, SALES PROMOTION AND SALES MANAGEMENT


##################################


SEMESTER-IV


##################################


PAPER-4-------------------MARKETING & CONSUMER RESEARCH 


##################################


1-Job Description of Marketing Manager 


2-Consumer Research Report


3-Market Research Report


4- Marketing Research Process


5-Marketing Research Design


6-Comparative Marketing Research in India Abroad


7-Develop a Marketing Research Proposal


8-Effective Personal Selling


9-Effective Sales Promotion Strategy


10-Effective Sales Management Strategy


11- Job Opportunities in Marketing 


##################################

DR. PRAVEEN KUMAR-9760480884

##################################



ASSIGNMENT TOPICS


SEMESTER------SECOND


VOCATIONAL SUBJECT-DIGITAL MARKETING 


#################################


PAPER-2


PAPER NAME---------------MARKETING MANAGEMENT IN DIGITAL AGE 


##################################


1-Modern Trends of Marketing Management


2-Image Building


3-Website Designing


4-Human Resource Development


5-Public Relationship Management AND Image Building 


6-Online Group Communication Tools & Techniques


7-E-Commerce


8-Social Media Marketing


9- Blogging for Business Concern


10-Digital Marketing Tools & Techniques


##################################

DR. PRAVEEN KUMAR

##################################



ASSIGNMENT TOPICS


YEAR-2


SEMESTER- FORTH


VOCATIONAL SUBJECT-DIGITAL MARKETING 


#################################


PAPER NAME ---------------SOFT  SKILLS IN DIGITAL ERA


##################################


1- Soft Skills & Hard Skills


2- Customer Relationship Management 


3-Digital Marketing Skills


4- Website Development


5- Marketing Skills


6-Multi Task Skills


7-Business Development & Sales Roles Skills


8-Social Media Skills


9-Blogging for Business


10- Social Media Marketing Compaign


11- Effective Decision Making


12-Job Description of Digital Marketing Manager


13-Digital Marketing Career


##################################

DR. PRAVEEN KUMAR-9760480884

##################################



PROJECT TOPICS IN MS OFFICE & APPLICATION


SEMESTER-II


1. Prepare a PPT to introduce MS WORD.


2. Prepare a PPT to introduce MS OFFICE.


3. Prepare a PPT to introduce MS EXCEL.


4. Prepare a PPT to introduce MS POWERPOINT.


5. Prepare a list about the basic shortcut keys with uses in MS POWERPOINT.


6. Prepare a list about the basic shortcut keys with uses in MS Excel.


7. Prepare a list about the basic shortcut keys with uses in MS WORD.


8. Prepare a list about the basic shortcut keys with uses in MS OFFICE.


9. PowerPoint Presentation Tips to Make More Creative Slideshows 


10. Prepare and present the data of minimum 100 students of SM College Chandausi in MS Excel spreadsheet using imaginary figures.


काल्पनिक आंकड़ों का प्रयोग करते हुए एसएम कॉलेज चंदौसी के न्यूनतम 100 विद्यार्थियों का डाटा एमएस एक्सल स्प्रेडशीट में तैयार करते हुए विश्लेषण विश्लेषण एवं प्रस्तुतीकरण कीजिए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

LIST OF ASSIGNMENT TOPICS FOR VOCATIONAL SUBJECTS UNDER NEP-2020

बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के मिड टर्म परीक्षा का कार्यक्रम