RELIGIOUS PLACES OF INDIA-भारत के धर्म स्थल
RELIGIOUS PLACES OF INDIA-भारत के धर्म स्थल 1 उस गुफा का नाम बताइए जहां वर्ष में एक बार बर्फ का शिवलिंग बनता है? अमरनाथ (जम्मू कश्मीर) 2 वैष्णों देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस प्रदेश में है? जम्मू कश्मीर 3 उत्तर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित धाम कौन सा है? बद्रीनाथ (उत्तराखंड) 4 सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड किस प्रदेश में है? उत्तराखंड 5 हजरत बल मस्जिद किस प्रदेश में है? जम्मू कश्मीर 6 स्वर्ण मंदिर किस स्थान पर है? अमृतसर (पंजाब) 7 सारनाथ किस प्रदेश में है? उत्तर प्रदेश 8 ब्रह्मा का एक मात्र मंदिर किस स्थान पर है? पुष्कर (राजस्थान) 9 सूर्यदेव को समर्पित मंदिर कहां पर है? कोणार्क (उड़ीसा) 10 पूर्व में शंकराचार्य द्वारा स्थापित धाम? जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा) 11 पुरी धाम मंदिर में किन देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं? जगन्नाथ (श्रीकृष्ण), बलभद्र तथा सुभद्रा 12 केदारनाथ में किस देवता की मूर्ति है? शिव 13 बद्रीनाथ में प्रमुखत: किस देवता की मूर्ति है? विष्णु 14 एक मात्र मंदिर जहां कुबेर की भी पूजा होती है? बद्रीनाथ 15 पश्चिम में शंकराचार्य द्वारा स्थापित पवित्र मठ । द्वारका...