GREAT TEACHERS OF GREAT STUDENTS महान् शिष्यों के महान् गुरु

 


GREAT TEACHERS OF GREAT STUDENTS

महान् शिष्यों के महान् गुरु


1

देवताओ के गुरू का क्या नाम है ?

बृहस्पति


2

असुरों के गुरू क्या नाम है ?

शुक्राचार्य


3

श्री राम के गुरू का क्या नाम है ?

ऋषि वशिष्ठ


4

श्री कृष्ण, बलराम, सुदामा के गुरू का क्या नाम है ?

संदीपनि मुनि


5

कौरवों व पांडवों के गुरू का क्या नाम है ?

द्रोणाचार्य


6

चंद्रगुप्त के गुरू का क्या नाम है ?

चाणक्य


7

मंडन मिश्र के गुरू का क्या नाम है ?

कुमारिल भट्ट


8

आदि शंकराचार्य के गुरू का क्या नाम है ?

स्वामी गोविंद भगवत पाद


9

छत्रपति शिवाजी के गुरू का क्या नाम है ?

समर्थ रामदास


10

सिक्खों के प्रथम गुरू का क्या नाम है ?

गुरू नानकदेव जी


11

स्वामी विवेकानंद के गुरू का क्या नाम है ?

रामकृष्ण परमहंस


12

दयानंद सरस्वती के गुरू का क्या नाम है ?

स्वामी विरजानंद


13

एकनाथ महाराज के गुरू का क्या नाम है ?

जनार्दन स्वामी


14

तुलसीदास के गुरू का क्या नाम है ?

नरहरि दास


15

सूरदास के गुरू का क्या नाम है ?

बल्लभाचार्य


16

कार्तिकेय के गुरू का क्या नाम है ?

समुद्र ऋषि


17

स्वामी गोविंद पाद के गुरू का क्या नाम है ?

भास्कर मुनि


18

तानसेन के गुरू का क्या नाम है ?

स्वामी हरिदास


19

कबीरदास के गुरू का क्या नाम है ?

रामानंद


20

भीष्म, कर्ण के गुरू का क्या नाम है ?

परशुराम


21

चैतन्य महाप्रभु के गुरू का क्या नाम है ?

केशव भारती


22

बंदा बैरागी के गुरू का क्या नाम है ?

जानकी दास 


23

बाला–मरदाना के गुरू का क्या नाम है ?

गुरू नानक


24

रामानुजाचार्य के गुरू का क्या नाम है ?

नाम्बि


25

मध्वाचार्य के गुरू का क्या नाम है ?

अच्युतपक्षाचार्य


26

निम्बार्काचार्य के गुरू का क्या नाम है ?

नारद


27

वल्लभाचार्य के गुरू का क्या नाम है ?

माधवेंद्रपुरी


28

रामकृष्ण परमहंस के गुरू का क्या नाम है ?

परमहंस तोतापुरी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा।

What do you understand by business? Describe different types of business activities with examples.