सही और गलत
1 -प्रश्न :- शेषनाग के पुत्र का नाम?
उत्तर :- कुमुद
2 - प्रश्न:- भगवान विष्णु के खडग का नाम ?
उत्तर :- नन्दक
3- प्रश्न:- भगवान विष्णु की गदा का नाम ?
उत्तर :- कौमुदकी
4- प्रश्न:- व्यक्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जिसे व्यक्त किया जा सके
5 - प्रश्न :- मनुष्य कौन हैं ?
उत्तर :- महाराज मनु की संतान
6- प्रश्न:- आदमी कौन हैं ?
उत्तर :- आदम की संतान
7- प्रश्न:- इन्सान कौन हैं ?
उत्तर :- ईसा की संतान
8- प्रश्न :- अंगद के मामा कौन थे ?
उत्तर :- मैंद - द्विविध
9- प्रश्न :- मंदोदरी की भाई कौन थे ?
उत्तर :- मायावी और दुंदुभी
10 - प्रश्न :- दशरथ के कितने मंत्री थे ?
उत्तर :- आठ -- धृष्टि - जयन्त - विजय - सिद्धार्थ - अर्थसाधक - असोक - मंत्रपाल और सुमन्त्र
11- प्रश्न:- विभिषन किन चार मंत्री जो श्रीराम की शरण में गये थे ?
उत्तर :- अनल - पनस - सम्पाती व प्रमति ।
12- प्रश्न:- अर्जुन को सव्यसाची क्यों कहा जाता है ?
उत्तर:- वह दोनों हाथों से व आगे चलकर व पीछे हटते हुए समान वेग से बाण चला सकते थे इसलिए भगवान् श्री कृष्ण उन्हें सव्यसाची कहते थे।
13- प्रश्न :- कैकई के पिता और भाई के क्या नाम हैं ।
उत्तर :- पिता - अश्वपति और भाई युद्धाजित ।
14- प्रश्न:- भगवान शिव के वाहन भगवान नन्दीश्वर किसके पुत्र थे ?
उत्तर :- शिलाद ।
15- प्रश्न:- सूर्य के पुत्र दोनों अश्विनी कुमारों के क्या नाम हैं ?
उत्तर :- नासत्य और दस्र ।
16- प्रश्न :- भगवान सूर्य की पत्नी संध्या किस की पुत्री थी ?
उत्तर :- विश्वकर्मा
17- प्रश्न :- क्या विश्वकर्मा बढई ( खाती ) थे ?
उत्तर :- नहीं ! त्वष्टा नाम के ॠषि ही विश्वकर्मा हैं जिन्हें भगवान् शंकर के आशिर्वाद से शिल्पकला का वरदान मिला ।
18- प्रश्न:- रावण की पुत्री का नाम ?
उत्तर:- अवली ।
19 - प्रश्न:- शूपर्णखा किसकी पत्नी थी ?
उत्तर :- कालका का पुत्र दानवराज विद्युतजिव्हा ।
20 - प्रश्न :- कुम्भकर्ण की पत्नी कौन थी ?
उत्तर :- राजा बली की पुत्री वज्रज्वला ।
21- प्रश्न :- विभिषण की पत्नी कौन थी ?
उत्तर :- गंधर्व महात्मा शैलूप की पुत्री सरमा ।
22- प्रश्न :- व्यास जी के दूसरे पुत्र का नाम ?
उत्तर :- पहला पुत्र शुकदेव जी जो भगवान् शंकर के अंशावतार हैं दूसरे पुत्र कपिञ्चल हैं ।
23 - प्रश्न :- भगवान शंकर के पाँच मुख कौन से हैं ?
उत्तर :- सद्योजात - वामदेव - अघोरमुख - तत्पुरूष और ईशान ।
24 - प्रश्न :- सप्तगंगा कौन - कौन सी हैं ?
उत्तर :- गंगा - गोदावरी - कावेरी - ताम्रपर्णी - सिन्धु - सरयु - नर्मदा ।
25- प्रश्न :- कश्यपपत्नि विनिता के कितने पुत्र थे ?
उत्तर:- पाँच ! तार्क्ष्य - अरिष्टनेमि - गरूड - अरूण तथा आरूणि ।
26 - प्रश्न :- युधिष्ठिर की पत्नी कौन थी ?
उत्तर :- शिविदेश के राजा गोवासन की पुत्री देविका थी जिसका पुत्र यौधेय था ।
27- प्रश्न:- भीमसेन की पत्नी कौन थी ?
उत्तर :- काशीराज की कन्या बलन्धरा उसका पुत्र सवर्ग था -- दूसरी पत्नी हिडिम्बा थी जिसका पुत्र घटोत्कच था ।
28- प्रश्न :- अर्जुन की कितनी पत्नियां थी ?
उत्तर :- तीन ! द्रोपदी से अलग सुभद्रा - नागकन्या उलुपी और चित्रांगदा ।
29- प्रश्न :- नकुल की पत्नी कौन थी ?
उत्तर :- चेदीराज की पुत्री करेणुमती जिसका पुत्र निरमित्र था ।
30- प्रश्न :- सहदेव की पत्नी कौन थी ?
उत्तर :- मद्रराज द्युतिमान की पुत्री विजया जिसका पुत्र सुहोत्र था ।
31- प्रश्न - माता सबरी का वास्तविक नाम ?
उत्तर :- श्रमणा
32- प्रश्न :- कालनेमि के वहाँ तालाब में हनुमान के पैर पकडने वाली मकरी का कौन थी ।
उत्तर :- धान्यमाली नाम की अप्सरा
33- प्रश्न:- भगवान कार्तिकेय की पत्नी का नाम ?
उत्तर :- मृत्यु की कन्या देवसेना ।
34- प्रश्न :- यमराज की पत्नी ?
उत्तर :- धूमोर्णा ।
35 - प्रश्न:- विश्वामित्र की पत्नी ?
उत्तर :- हैमवती ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें