PERSONALITY DEVELOPMENT CAMP
युवा भारती, संभल विभाग, उत्तर प्रदेश
######################
व्यक्तित्व विकास शिविर कार्यक्रम सूचना
#########################
आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी युवा भारती, संभल विभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम अनुसार एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन चंदौसी में किया जाएगा-
युवा भारती, संभल विभाग
शिविर योजना
#########
कार्यक्रम का नाम-व्यक्तित्व विकास शिविर-2021
दिनांक---------- 12 सितंबर, 2021
दिन------------- रविवार
समय-----------प्रातः 9:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक
स्थान-----------चंदौसी
(शिविर स्थल के संपूर्ण पतें की सूचना पंजीकृत प्रतिभागियों को ही दी जाएगी)
पंजीकरण शुल्क-रु 100 मात्र प्रत्येक प्रतिभागी
पात्रता--------- प्रस्तावित शिविर में युवा भारती के सदस्यगण व कोई भी इच्छुक युवक एवं युवतियां तथा छात्र एवं छात्राएं।
आयु संबंधी पात्रता-15 वर्ष से अधिक किंतु 30 वर्ष से कम के युवक एवं युवतियां
शिविर की गतिविधियां
#############
शिविर में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा-
1-विश्व को जानो प्रतियोगिता
2-हिंदुस्तान को जानो प्रतियोगिता
3-उत्तर प्रदेश को जानो प्रतियोगिता
4-निबंध प्रतियोगिता
5-एकल गायन प्रतियोगिता
6-सुलेख प्रतियोगिता (हिंदी एवं अंग्रेजी में)
7-समूह चर्चा/ग्रुप डिस्कशन-सम सामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषय पर
8-भाषण प्रतियोगिता-सम सामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषय पर
9-परिचर्चा-सम सामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषय पर
10-स्मरण शक्ति प्रतियोगिता
11-वाद विवाद प्रतियोगिता-सम सामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषय पर
उपरोक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए जाएंगे।
अनिवार्यता---------सभी प्रतिभागी अपने साथ एक कॉपी तथा पैन अवश्य ही लेकर के आए।
महत्वपूर्ण
######
1-शिविर में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां तथा छात्र एवं छात्राएं अपना पंजीकरण तत्काल कराना सुनिश्चित करें। आप अपना पंजीकरण श्रीमती श्वेता गुप्ता के पास करा सकते हैं।
2-शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
3-भोजन एवं जलपान की व्यवस्था शिविर स्थल पर ही रहेगी।
प्रमुख शिविर संयोजिका
##############
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख संयोजिका श्रीमती श्वेता गुप्ता हैं।
अतः पंजीकरण हेतु शिविर की प्रमुख संयोजिका श्रीमती श्वेता गुप्ता जी से संपर्क करें।
डॉ प्रवीण कुमार
विभाग महामंत्री
संभल विभाग
व्हाट्सएप नंबर-9760480884
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें