संदेश

Uttar Pradesh TGT PGT Commerce Solved Questions Paper

चित्र
Uttar Pradesh   TGT PGT Commerce Solved Questions Paper ################################# Uttar Pradesh Post Graduate Teacher Exam of the year 2013 held on dated 22 Febuary, 2015. We are giving 125 questions of Commerce of this exam with answers.   OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO 1. The slope at any point on an indifference curve is known an–  (A) marginal rate of substitution (B) the marginal rate of trade-off  (C) the trade-off rate (D) the marginal rate off indifference (Ans : A) 2. Assuming there is no government or foreign sector, if the MPC is 0.8, the multiplier is–  (A) 0.2 (B) 0.8 (C) 1.25 (D) 5 (Ans : D) 3. Salary payable by Government of India to an Indian Citizen for services outside India–  (A) is not taxable in India (B) is taxable in India  (C) is includable in total income for tax purpose (D) None of the above (Ans : B) 4. First of all, the Income Tax Act was passed in independent India–  (A) in 1956 (B) in 1962 (C) in 196...

भारत विभाजन- मात्र 150 साल में भारत का 9 टुकड़ा हुआ, 2500 वर्षों में 24वां टुकड़ा पाकिस्तान और 25वां टुकड़ा बंग्लादेश हुआ

चित्र
 भारत  विभाजन  मात्र 150 साल में भारत का 9 टुकड़ा हुआ, 2500 वर्षों में 24वां टुकड़ा पाकिस्तान और 25वां टुकड़ा बंग्लादेश हुआ ################################# मात्र 150 साल में भारत का 9 टुकड़ा हुआ, 2500 वर्षों में 24वां टुकड़ा पाकिस्तान और 25वां टुकड़ा बंग्लादेश हुआ सम्भवत: ही कोई पुस्तक (ग्रन्थ) होगी जिसमें यह वर्णन मिलता हो कि इन आक्रमणकारियों ने अफगानिस्तान, ब्रह्मदेश(बर्मा ,म्यांमार), श्रीलंका (सिंहलद्वीप), नेपाल, तिब्बत (त्रिविष्टप), भूटान, पाकिस्तान, मालद्वीप या बांग्लादेश पर आक्रमण किया। यहां एक प्रश्न खड़ा होता है कि यह भू-प्रदेश कब, कैसे गुलाम हुए और स्वतन्त्र हुए। प्राय: पाकिस्तान व बांग्लादेश निर्माण का इतिहास तो सभी जानते हैं। शेष इतिहास मिलता तो है परन्तु चर्चित नहीं है......सन 1947 में विशाल भारतवर्ष का पिछले 2500 वर्षों में 24वां विभाजन है। सम्पूर्ण पृथ्वी का जब जल और थल इन दो तत्वों में वर्गीकरण करते हैं, तब सात द्वीप एवं सात महासमुद्र माने जाते हैं। हम इसमें से प्राचीन नाम जम्बूद्वीप जिसे आज एशिया द्वीप कहते हैं तथा इन्दू_सरोवरम् जिसे आज हिन्द_महासागर कहते हैं,...

MCQ ON INTRODUCTION OF COMPANY

चित्र
  MCQ ON INTRODUCTION OF COMPANY ################################## 1 कंपनी की आवश्यक विशेषताएं होती हैं? A. ऐच्छिक संस्था B. कृत्रिम व्यक्ति C. सीमित दायित्व D. उपयुक्त सभी उत्तर – D 2. प्रत्येक कंपनी की एक………. होती है जो कंपनी के……. काम करता हैं? A. नाम, पहचान B. प्रतिनिधित्व, विकास C. सार्वमुद्रा, हस्ताक्षर D. इनमें से कोई उत्तर – C 3. कंपनी कौन सी व्यक्ति होती हैं? A. विशेष व्यक्ति B. वैधानिक व्यक्ति C. कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति D. कृत्रिम व्यक्ति उत्तर – C 4. जिस कंपनी का आधे से अधिक मताधिकारों पर दूसरा कंपनी का अधिकार हो जाता है, उसे कहते हैं? A. सूत्रधारी कंपनी B. सहायक कंपनी ( More) C. a और b दोनों D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – B 5. निजी कंपनी के अधिकतम सदस्यों की संख्या कहां तक सीमित हैं? A. 20 B. 40 C. 50 D. 400 उत्तर – C 6. निम्नलिखित में से कौन कंपनी के प्रकार हैं? A. सार्वजनिक कंपनी B. निजी कंपनी C. एक व्यक्ति कंपनी D. इनमें से सभी उत्तर – D 7. निजी कंपनी के नाम के अंत में किस शब्द का प्रयोग करना अनिवार्य होता हैं? A. लिमिटेड B. व्यक्ति विशेष C. व्यक्ति लिमिटेड D. प्राइवे...

MCQ ON SHARES AND SHARE CAPITAL

चित्र
 MCQ ON SHARES AND SHARE CAPITAL ##################################  1. याचित पूंजी को किस नाम से जानते हैं? A. प्राथित पूंजी B. मांगी गई पूंजी C. दिया गया पूंजी D. इनमें से सभी उत्तर – B 2. प्रदत पूंजी का अन्य नाम क्या हैं? A. याचित पूंजी B. अभिदत पूंजी C. चुकता पूंजी D. इनमें से सभी उत्तर – C 3. अंश कितने तरह के होते हैं? A. 4 B. 3 C. 2 D. 5 उत्तर – C (समता अंश & पूर्वाधिकार अंश) 4. सामान्यत: अंशो को जारी किया जा सकता हैं? A. सममूल्य पर B. प्रीमियम पर C. बट्टे पर D. इनमें से सभी उत्तर – D 5. निम्नलिखित में से कौन अभिदान के अंतर्गत शामिल होते हैं? A. न्यूनतम अभिदान B. पूर्ण अभिदान C. अल्प अभिदान D. इनमें से सभी उत्तर – D 6. समता अंशधारी कंपनी के होते हैं? A. लेनदार B. स्वामी C. ग्राहक D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – B 7. दायित्वों की कुल राशि में शामिल होती हैं? A. अधिकृत पूंजी B. निर्गमित पूंजी C. चुकता पूंजी D. प्राथित पूंजी उत्तर – C 8. एक कंपनी निर्गमित कर सकती हैं? A. समता अंश B. पूर्वाधिकार अंश C. समता अंश तथा पूर्वाधिकार अंश दोनों D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – C 9. लाभ...

MCQ ON ISSUE OF SHARE CAPITAL

चित्र
  MCQ ON ISSUE OF SHARE CAPITAL ################################## 1. अंश आवेदन खाता हैं? A. Nominal Account B. Personal Account C. Profit And Loss Account D. Revaluation Account उत्तर – B 2. अधिकार अंश जारी किए जाते हैं? A. प्रवर्तको को उनकी सेवाओं के लिए B. ऋण पत्रधारियों को C. विद्यमान अंश धारियों को D. उपयुक्त सभी उत्तर – C 3. Paid up Capital = Called up Capital – Calls-in-Arrear 4. जब अंशों को अंकित मूल्य से कम पर जारी किया जाता है तो उसे हम क्या कहते हैं? A. सममूल्य पर B. आधिमूल्य पर C. बट्टा पर D. इनमें से सभी उत्तर – C 5. जब कंपनी द्वारा निर्गमित अंशों की तुलना में कम अंशों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तो इसे कहा जाता हैं? A. अल्प अभिदान B. अधि अभिदान C. संयुक्त अभिदान D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – A 6. अंशों का प्रीमियम पर निर्गमन हैं? A. पूंजीगत लाभ B. पूंजी हानि C. आयगत लाभ D. आयगत हानि उत्तर – A 7. कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा के प्रावधानों के अनुसार कंपनी बट्टे पर अंशों का निर्गमन नहीं कर सकती हैं? A. 78 B. 79 C. 53 D. 54 उत्तर – C 8. प्रतिभूति प्रीमियम संचय को आर्...

MCQ ON FOREFEITURE AND REISSUE OF SHARES

चित्र
MCQ ON FOREFEITURE AND REISSUE OF SHARES ################################## 1. कंपनी अपने अंशों को कब जब्त करती हैं? A. जब अंशधारी याचना की राशि भुगतान नहीं करते हैं। B. अंशधारी अंशों को बेचने होते हैं C. मांग राशि के भुगतान होने पर D. उपयुक्त सभी उत्तर – A 2. जब्त खाते के शेष को चिट्ठे में दिखाया जाता हैं? A. चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अंतर्गत B. संचय एवं अधिशेष मद के अंतर्गत C. अंश पूंजी खाता के अंतर्गत D. आरक्षित ऋण के अंतर्गत उत्तर – B 3. जब्त किए गए अंशों के पुन:निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते के शेष को हस्तांतरित कर दिया जाता हैं? A. व्यापारी खाता B. पूंजी संचय खाता C. आर्थिक चिट्ठा D. इनमें से सभी उत्तर – B 4. अंशों का जब्त किया जा सकता हैं? A. सभा में उपस्थित ना होने की दशा में B. मांग राशि के भुगतान न करने पर C. बैंक ऋण में भुगतान की असमर्थता में D. प्रतिभूति के रूप में अंशों के बंधक होने पर उत्तर – B 5. एक कंपनी के संचालकों ने ₹100 प्रति अंश वाले 5,000 अंशों को जिस पर ₹80 याचना की गई थी जब्त कर लेने का निर्णय किया। इन अंशों का धारक प्रथम याचना ₹30 प्रति अंश और अंतिम याचना...

MCQ ON ISSUE OF DEBENTURES

चित्र
 MCQ ON ISSUE OF DEBENTURES ################################## 1. ऋणपत्र धारी प्राप्त करते हैं? A. लाभांश B. ब्याज C. लाभ D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – B 2. ऋण पत्रों किस शीर्षक के अंतर्गत दिखाया जाता हैं? A. अंश पूंजी B. संचय C. दीर्घकालीन ऋण D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – C 3. ऋणपत्र हैं? A. ऋण का प्रमाण पत्र B. नकद C. साख D. इनमें से सभी उत्तर – A 4. ऋणपत्र धारी होते हैं? A.कंपनी के ग्राहक B. मालिक C. लेनदार D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – C 5. ऋण पत्रों के निर्गमन पर कटौती हैं? A. स्थायी संपत्ति B. चालू संपत्ति C. वास्तविक संपत्ति D. पूंजीगत हानि उत्तर – D 6. ऐसे Bond जो बिना किसी निश्चित ब्याज की दर से निर्गमित किए जाते हैं कहलाते हैं? A. शेयर bond B. शून्य कूपन bond C. डीप डिस्काउंट bond D. इनमें से सभी उत्तर – B 7. बैंक से लिए गए ऋण के लिए ऋण पत्रों को सहायक प्रतिभूति के रूप में निर्गमन किए जाने पर किस खाते को डेबिट किया जाएगा? A. बैंक खाता B. बैंक ऋण खाता C. ऋणपत्र खाता D. ऋणपत्र उचन्ती खाता उत्तर – D 8. ऋण पत्रों पर ब्याज की दर होती हैं? A. 8% वार्षिक B. निश्चित दर C. 12% वार्षि...

MCQ ON REDEMPTION OF DEBENTURES

चित्र
   MCQ ON REDEMPTION OF DEBENTURES ################################## 1. ऋणपत्रों के शोधन से आशय हैंं? A. ऋणपत्रों के संबंध में रहने वाले दायित्व के भुगतान से B. ऋणपत्रों के संबंध में रहने वाले संपत्ति के भुगतान से C. दायित्व प्राप्त करने से D. इनमें से कोई नहीं उत्तर – A 2. ऋणपत्रों के शोधन के संबंध में किन बातों का ध्यान देना चाहिए? A. शोधन के समय का निर्धारण B. शोधन के राशि का निर्धारण C. शोधन के स्रोत का निर्धारण D. इनमें से सभी उत्तर – D 3. निम्नलिखित में से कौन ऋण पत्रों के शोधन के वित्तीय साधन हैं? A. पूंजी में से संशोधन करना B. लाभ में से संशोधन करना C. स्थायी संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त राशि से शोधन D. उपर्युक्त सभी उत्तर – D 4. ऋण पत्रों के भुगतान करने की विधि हैं? A. एकमुश्त भुगतान विधि B. वार्षिक किस्तों में भुगतान विधि C. परिवर्तन विधि D. इनमें से सभी उत्तर – D 5. ऋण पत्रों के शोधन पर प्रीमियम हैं? A. Personal Account B. Personal Suspense Account C. Bank Account D. Mobile Account उत्तर – B 6. ऋण पत्रों के शोधन के पश्चात “सिंकिंग फंड लेखा”का शेष अंतरित होता हैं...

MCQ ON GOODWILL

चित्र
 MCQ ON GOODWILL ################################## 1. ख्याति एक……….. संपत्ति हैं? A. मूर्त संपत्ति B. अमूर्त संपत्ति C. चालू सम्पत्ति D. सभी उत्तर  – B 2. ख्याति से क्या आशय हैं? A. व्यवसाय की प्रसिद्धि B. अच्छे नाम C. प्रतिष्ठा D. सभी उत्तर  – D 3. ख्याति व्यवसाय की किस क्षमता का प्रदर्शन करती हैं? A. चालू B. देनदार C. लाभार्जन D. हानि उत्तर  – C 4. ख्याति संबंधों तथा प्रसिद्धि से होने वाला लाभ हैं? यह कथन किसका हैं – A. लॉर्ड लिण्डले B. हेनरी फेयोल C. लॉर्ड एलडन D. कोहलर उत्तर – A 5. ख्याति संस्था के प्रत्याशी अधिलाभों का वर्तमान मूल्य हैं? यह कथन है – A. पैगलर B. मोरिशे C. हेनरी D. स्पाइसर उत्तर – B 6. अधिलाभ का अर्थ हैं? A. सामान्य लाभ से कम B. सामान्य लाभ से अधिक C. औसत लाभ D. इनमें से कोई नहीं उत्तर  – B 7. एक संपत्ति जो कृत्रिम नहीं है परंतु अमूर्त प्रकृति की हैं? जिसका वसूली मूल्य होता हैं- A. मशीनरी B. भवन C. फर्नीचर D. ख्याति उत्तर – D 8. एक व्यवसाय में विनियोजित पूंजी ₹1,50,000 हैं।लाभ ₹50,000 और लाभ की सामान्य दर 20% हैं। पूंजीकरण विधि से ख्याति की ...

MCQ ON ANALYSIS OF FINANCIAL STATEMENTS

चित्र
MCQ ON ANALYSIS OF FINANCIAL STATEMENTS ################################## 1. निम्नलिखित में से कौन वित्तीय विवरणों के विश्लेषण का लाभ हैं? A. पक्षपात से रहित निर्णय B. वैज्ञानिक निर्णाय C. अंधारियों की दृष्टि से लाभ D. सभी उत्तर – D 2. लाभ व हानि विवरण……….भी कहते हैं? A. आर्थिक चिट्ठा B. आय-विवरण C. परिचालन लाभ D. विनियोग उत्तर – B 3. जब दो या अधिक संस्थाओं के अंतिम विवरणों का विश्लेषण किया जाए तो इसे कहते हैं- A. आंतरिक फार्म विश्लेषण B. अंतर संस्था विश्लेषण C. उदग्र विश्लेषण D. कोई नहीं उत्तर – B 4. एक व्यवसायिक उद्यम के लिए वित्तीय विवरण में शामिल होते हैं? A. तुलन- पत्र B. लाभ- हानि खाता C. रोकड़ प्रवाह विवरण D. इनमें से सभी उत्तर – D 5. आर्थिक चिट्ठा उद्यम की वित्तीय स्थिति संबंधित सूचनाएं प्रस्तुत करता हैं? A. दी गई विशेष अवधि पर B. विशेष अवधि के दौरान C. विशेष अवधि के लिए D. उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर – A 6. वित्तीय विश्लेषण कारण बतलाता है परंतु उपयोग नहीं बतलाता हैं? A. हां B. नहीं C. इनमें से कोई नहीं उत्तर – A Acy Objective Question 7. वित्तीय विवरणों के विश्लेषण के उद्दे...

सज्जन लोग सामर्थ्य का उपयोग दुर्बलों की रक्षा करने के लिए करते हैं – डॉ. मोहन भागवत

चित्र
  सज्जन लोग सामर्थ्य का उपयोग दुर्बलों की रक्षा करने के लिए करते हैं – डॉ. मोहन भागवत  जम्मू. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने जम्मू प्रवास के चौथे दिन रविवार को अंबफला स्थित केशव भवन में वर्चुअल माध्यम से प्रांत के 989 स्थानों से ऑनलाइन जुड़े स्वयंसेवकों को संबोधित किया।उन्होंने संघ की स्थापना से लेकर शाखाओं के विस्तार, व्यक्ति निर्माण, संगठन, राष्ट्र और संगठन के नाते आने वाले समय में एवं वर्तमान चुनौतियों आदि विषयों पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। सरसंघचालक जी ने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होंगे।आज संघ 96 वर्ष का हो गया है यानि हमारा काम 96 वर्ष पुराना है।आयु में पुराना होने पर भी संघ स्वास्थ्य में, प्रवृत्ति में और शक्ति के रुप में पुराना नहीं है। संघ को हमने ऐसा ही बनाए रखना है।यह सब संघ के स्वयंसेवकों के निःस्वार्थ भाव से काम करने की भावना से ही संभव हो पाया है।जो काम संघ ने विगत 90 वर्ष में किया है, विगत 9 दशकों जितना काम हमने किया, आगे आने वाले 30 वर्ष में हमें उतना ही कार्य करने का संकल्प करना है। उन्होंने स्वयंस...