सायरा बानो सहित 20 भाजपा नेता बने दर्जा मंत्री, दूसरी लिस्ट भी जल्द होगी जारी

 सायरा बानो सहित 20 भाजपा नेता बने दर्जा मंत्री, दूसरी लिस्ट भी जल्द होगी जारी



तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर सुर्खियों में आईं सायरा बानो सहित 20 नेताओं को उत्तराखंड में धामी सरकार ने दायित्व सौंपे हैं। दरअसल, उत्तराखंड में लंबे समय से ध्रामी कार भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपने के लिए होमवर्क कर रही थी। देर रात सीएम पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति पर भाजपा ने 20 नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें विभिन्न परिषद, आयोग और समितियों में दायित्व सौंपे गए हैं। सीएम धामी ने दायित्व देकर दवाब कम किया है। 


सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक सीएम ने चमोली जिले से हरक सिंह नेगी को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, रुद्रप्रयाग जिले से ऐश्वर्या रावत को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, अल्मोड़ा से गंगा बिष्ट को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, देहरादून से श्याम अग्रवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद, नैनीताल से शांति मेहरा को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, भगवत प्रसाद मकवाना को उपाध्यक्ष उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग, पिथौरागढ़ से हेमराज बिष्ट को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद, चमोली से रामचंद्र गौड़ को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही भाजपा दायित्वधारियों की एक और लिस्ट जारी करने वाली है, जिसमें आयोगों के अध्यक्षों के नाम भी शामिल होंगे।


सायरा बानो को दूसरी मर्तबा दायित्व


भाजपा सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाली काशीपुर की सायरा बानो को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार में भी सायरा को दायित्व सौंपा गया था। वहीं, अल्मोड़ा से पूरन चंद नैलवाल को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखंड परिषद, उत्तरकाशी से राम सुंदर नौटियाल को उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर से सायरा बानो को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, नैनीताल से रेनू अधिकारी को अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून से रजनी रावत को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, हरिद्वार से ओम प्रकाश जमदग्नि को उपाध्यक्ष उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, बागेश्वर से भूपेश उपाध्याय को उपाध्यक्ष उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद नियुक्त किया है।


पांडे का भी बढ़ा कद


भाजपा ने देहरादून से कुलदीप कुमार को अध्यक्ष उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद, पौड़ी से ऋषि कंडवाल को उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद, अजय कोठियाल को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति, चम्पावत से श्याम नारायण पांडे को उपाध्यक्ष उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का दायित्व सौंपा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

झूठे सबूत और गलत साक्ष्य गढ़ने के परिणाम और किसी को झूठी गवाही देने के लिए धमकाना: BNS, 2023 के तहत धारा 230 - धारा 232

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

महिला अधिकारी का कथित डर्टी ऑडियो वायरल, पहले हनीट्रैप...अब गंभीर केस!