विषय:-मिड टर्म परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश।

 एस. एम. कॉलेज, चंदौसी

अति आवश्यक सूचना

दिनांक:- 11 मई, 2023

विषय:-मिड टर्म परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश।

एम. कॉम. प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त संस्थागत विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कालेज में संपन्न होने वाली मिड टर्म परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपनी पहचान हेतु अपने साथ निम्नलिखित प्रपत्र/डाक्यूमेंट्स अनिवार्य रूप से साथ में लेकर आए-

1- महाविद्यालय द्वारा निर्गत एवं अपडेटेड आइडेंटिटी कार्ड/परिचय पत्र 

2- सरकारी विभाग द्वारा निर्गत फोटोयुक्त कोई एक आईडी 

3-चालू सत्र की मूल फीस रसीद,

ऐसी सामग्री जिसे परीक्षार्थी अपने साथ ला सकते हैं, उसका विवरण निम्नलिखित है-

1-पेन

2-स्केच पेन

3-पेंसिल

4-सामान्य केलकुलेटर

परीक्षा कक्ष में निम्नलिखित सामग्री लाना पूर्णतया वर्जित है-

1-मोबाइल फोन

2-कॉपी, किताब, गैस पेपर जैसे सामग्री

3-ईयर फोन

4-पर्स अथवा बटुवा

5-ऐसी कोई भी अन्य सामग्री जिसे साथ लाने की अनुमति नहीं है तथा जिसे नकल में शामिल किया जा सके पूर्णतया वर्जित है।

प्रोफेसर (डॉ.) प्रवीण कुमार

प्रतिलिपि:- माननीय प्राचार्य जी को सादर सूचनार्थ प्रेषित।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

झूठे सबूत और गलत साक्ष्य गढ़ने के परिणाम और किसी को झूठी गवाही देने के लिए धमकाना: BNS, 2023 के तहत धारा 230 - धारा 232

महिला अधिकारी का कथित डर्टी ऑडियो वायरल, पहले हनीट्रैप...अब गंभीर केस!

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा।