M. COM. PREVIOUS---- SEMESTER-FIRST---- PAPER NAME-PAPER PRESENTATION IN SEMINAR & VIVA

M. COM. PREVIOUS---- 
SEMESTER-FIRST----
 PAPER NAME-PAPER PRESENTATION IN SEMINAR & VIVA----- 
MAXIMUM MARKS-100 ************************************************ IMPORTANT ************************************************ ‘Paper Presentation in Seminar & Viva’ and ‘Comprehensive Viva’ will be assessed jointly by the college teacher (internal examiner) & the teacher appointed by University (external examiner). ************************************************ INSTRUCTIONS FOR STUDENTS ************************************************ एमकॉम प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पेपर प्रेजेंटेशन इन सेमिनार एंड वायवा के संबंध में निम्नलिखित सूचनाओं एवं दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें- 
1-आप सभी भलीभांति परिचित है कि कक्षाओं एवं विशेष कार्यशाला में उपस्थित होने वाले समस्त छात्र छात्राओं को इस पेपर से संबंधित शोध पेपर हेतु शोध शीर्षक आवंटित कर दिए गए पूर्व में ही कर दिए गए हैं। 
2-जिन विद्यार्थियों ने विशेष कार्यशाला अथवा कक्षाओं में अपनी उपस्थिति अभी तक भी दर्ज नहीं कराई है ऐसे विद्यार्थी यथाशीघ्र इस पेपर से संबंधित अपने शोध शीर्षक का चयन कर उसे अनिवार्य रूप से स्वीकृत करा लें।
 3-एक बार चयनित शोध शीर्षक एवं स्वीकृत कर दिया गया शोध पत्र संबंधी शीर्षक बिना पूर्व अनुमति के परिवर्तित नहीं करना है।
 4- शोध पत्र शीर्षक के अनुरूप ही आपको अपना शोध कार्य विधिवत प्रक्रिया अनुसार तैयार करते हुए शोध पत्र अथवा पेपर पूर्ण करना है।
 5- शोध पत्र अथवा पेपर किसी भी दशा में नकल अथवा कॉपी पेस्ट नहीं करना है। 
6- शोध पत्र अथवा पेपर संबंधी सामग्री मूल रूप से आपकी अपनी होनी चाहिए। अधिकतम 10% तक कॉपी पेस्ट ही मान्य किया जा सकता है। 
7-आपको अपना शोध पत्र तैयार करते हुए उसे टाइप करा कर एमएस वर्ड की फाइल में कुर्तदेव हिंदी अथवा टाइम्स न्यू रोमन अंग्रेजी के फोंट में सेव करते हुए मुझे ईमेल करना है ताकि उसे चेक किया जा सके। मेरा ईमेल एड्रेस है- pksanghwal@gmail.com 
8-आपका शोध पत्र चेक होने के उपरांत यदि सही पाया जाता है तो अनुमति मिलने पर उसे आप हार्ड कॉपी में प्रिंट निकलवा कर निर्धारित तिथि में जमा करेंगे। 
9- शोध पत्र के विभिन्न प्रारूप एवं भागों के बारे में आपको पूर्व में ही बता दिया गया है। निर्धारित शोध पत्र प्रारूप के अनुसार ही आपको अपना शोध पत्र लिखना है। 
10-पेपर प्रेजेंटेशन हेतु आपको कम से कम 20 से लेकर अधिकतम 30 तक पावरप्वाइंट स्लाइड्स भी तैयार करनी है। 
11-पेपर प्रेजेंटेशन हेतु आपके द्वारा तैयार की गई पावर पॉइंट स्लाइड्स को आप पेन ड्राइव में परीक्षा के दिन ले कर के आएंगे।
 12- स्मरण रहे कि पेपर प्रेजेंटेशन एवं वायवा के संबंध में अनिवार्य रूप से आपको शोध पेपर की हार्ड कॉपी, चेक करने हेतु सॉफ्ट कॉपी जमा करनी है और प्रेजेंटेशन हेतु पावरप्वाइंट स्लाइड्स भी तैयार करनी है। 
13-इस संबंध में किसी भी प्रकार का अनावश्यक संपर्क तथा सिफारिश व दबाव अनुचित साधन का प्रयोग माना जाएगा।
 14-कक्षाओं में विशिष्ट कार्य शालाओं में तथा ऑनलाइन माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों को समस्त सूचनाएं मार्गदर्शन दिशा निर्देश नियमित रूप से प्रदान किया जा रहा है अतः सभी विद्यार्थी आपको दी गई सूचनाएं मार्गदर्शन आदि को दृष्टि में रखते हुए पालन करें और उसके अनुरूप अपनी इस पेपर तथा अन्य विषयों की परीक्षा की तैयारी को यथाशीघ्र संपन्न करने का कष्ट करें। 
15-उपरोक्त दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। परीक्षा में शुभकामनाओं के साथ। 
डॉ. प्रवीण कुमार समन्वयक-पेपर प्रेजेंटेशन एंड वायवा एमकॉम प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर एसएम कॉलेज चंदौसी। व्हाट्सएप नंबर-9760480884 
************************************************ 
CORE PAPER
************************************************ 
Paper 5 - PAPER PRESENTATION IN SEMINAR & VIVA

UNIVERSITY INSTRUCTIONS

Students will be allotted different topics related to the syllabus or commerce field and; will be directed to prepare a Paper/PPT/Poster/Diagram/Graphs etc. 

These will be presented in departmental seminar organised in college. The presentation will also include an open Viva and will be judged jointly by the college teacher (internal examiner) & the teacher appointed by University (external examiner).

 ‘Paper Presentation in Seminar & Viva’ will be assessed jointly by the college teacher (internal examiner) & the teacher appointed by University (external examiner).

************************************************* CLASS-M. COM. PREVIOUS SEMESTER-I PAPER NAME-PAPER PRESENTATION & VIVA MAXIMUM MARKS-100 ************************************************* FORMAT OR REQUIRED PPT FOR PAPER PRESENTATION ************************************************* 
1- TOPIC TITLE 
 2-PRESETER/RESEARCHER & MENTOR DETAILS 
3-RESEARCHER CERTIFICATE
 4-SUPERVISOR CERTIFICATE 
5-ABSTRACT (1) 
7-INTRODUCTION (1) 
8-LITERATURE REVIEW(3-5) 
9-RESEARCH METHODOLOGY (3-10) 
10-DATA ANALYSIS (3-10) 
11-CONCLUSION (1) 
12-LIMITATIONS (1) 
13-SUGGESTIONS (1) 
14-REFERENCES (1) 
15-ACKNOWLEDGEMENT (1) 
16-THANKS GIVING (1) ************************************************* 
DR. PRAVEEN KUMAR-9760480884 *************************************************

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

RESEARCH TOPICS IN SOCIOLOGY

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

What do you understand by business? Describe different types of business activities with examples.