ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें?


आज के इंटरनेट के समय में ऑनलाइन शॉपिंग काफी तेजी से बढ़ रही है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि एक फोन की क्लिक में वे सामान को ऑर्डर भी कर देते हैं और कुछ ही दिनों में उनके घर तक सामान की डिलीवरी भी हो जाती है, जिसके कारण आज ज्यादातर लोग हर एक छोटी से बड़ी चीजों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

इसके कारण आज बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां बहुत कमाई कर रही है। ऐसे में आप भी खुद की ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट खोल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस व्यवसाय को ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय कहते हैं।

यदि आप ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। क्योंकि आज के लेख में हम आपको ड्रॉप शिपिंग क्या है , ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय कैसे शुरू करें,ड्रॉपशिपिंग से संबंधित और भी सारी जानकारी देने वाले हैं।

ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें? | Drop Shipping Business In Hindi

Dropshipping व्यापार क्या होता है?

आप अलग-अलग प्रकार के ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट से प्रोडक्ट ऑनलाइन आर्डर करके मंगवाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को लगता है कि यह ई-कॉमर्स कंपनियां उन प्रोडक्ट को खुद बनाती है या फिर खुद खरीद कर स्टॉक रखती है और आर्डर करने पर वह उन प्रोडक्ट को हमारे घर तक डिलीवरी करवाती है। लेकिन असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है।

यह कंपनियां किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को खरीद कर नहीं रखती वह बस अलग-अलग प्रोडक्ट के तस्वीरें अपने वेबसाइट पर लगाती है और वह पहले से ही उन प्रोडक्ट के सप्लायर से संपर्क करके रखती हैं। ऐसे में जो भी ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर करता है, ई-कॉमर्स कंपनियां उस आर्डर को अपने सप्लायर को भेज देती है और वह सप्लायर ग्राहक के घर तक प्रोडक्ट को उस ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के नाम से सामान को डिलीवरी करवा देता है।

इस तरीके से ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में अलग-अलग प्रोडक्ट के सप्लायर से संपर्क करके उनके प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के थ्रू बिकवाने का काम करना होता हैं। इसमें आप किसी भी सप्लायर से प्रोडक्ट खरीदते नहीं है बल्कि ज्यादा दाम पर उस प्रोडक्ट को बिकवा कर कमीशन लेते हैं।

Dropshipping व्यापार से पैसे कैसे कमाते है?

बात करें ड्राफ्टिंग ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपकी कमाई कैसे होती है तो इस व्यवसाय में आप किसी भी प्रोडक्ट के खुद मालिक नहीं होते हैं ना ही आप इस व्यवसाय में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहल तो आप किसी दूसरे सप्लायर से संपर्क करके रखते हैं ऐसे में आप उस सप्लायर के जिस भी प्रोडक्ट को बिकवाते हैं उसी प्रोडक्ट पर आपको कमीशन निकालना होता है।

उदाहरण के लिए आप किसी सप्लायर से उसके प्रोडक्ट को बिकवाते हैं और  उसके किसी एक प्रोडक्ट की कीमत ₹300 है तो आप उस प्रोडक्ट को 320 या 340 रूपए में बेचेंगे। इस तरीके से प्रोडक्ट के बिकने पर प्रोडक्ट की मूल कीमत ₹300 उस सप्लायर का होता है वंही उस प्रोडक्ट पर अलग से जोड़ा गया कमीशन 20 या 40 रूपए का मुनाफा आपका होता है। इस तरीके से ड्रॉपशिपिंग में कमाई की जाती है।

प्रोडक्ट पर जितना ज्यादा मार्जिन जोड़ेंगे ,आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी लेकिन आप प्रोडक्ट की कीमत उसके सेलिंग प्राइज से ज्यादा नहीं रख सकते। क्योंकि यदि आप लालच में आकर प्रोडक्ट की कीमत पर ज्यादा कमीशन जोड़ते हैं जो सेलिंग प्राइज से ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में कोई भी ग्राहक आपके वेबसाइट से प्रोडक्ट नहीं खरीदेगा।

इसीलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके द्वारा बेची जाने वाली प्रोडक्ट की कीमत सेलिंग प्राइज से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Dropshipping व्यापार में सप्लायर कौन होता है?

यदि आप ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ड्रॉपशिपर सप्लायर कौन होता है? बता दे ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में आप किसी सप्लायर के प्रोडक्ट को बिकवाने का काम करते हैं ना कि आप खुद प्रोडक्ट को खरीद कर बेचते हैं ऐसे में इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को बहुत सारे प्रोडक्ट के सप्लायर से बात कर कर रखना पड़ता है और उसी प्रोडक्ट के सप्लायर को ड्रॉपशिपर सप्लायर कहते हैं जिनके प्रोडक्ट को बिकवा कर आप कमीशन कमाते हैं।

यह भी पढ़े : Refer And Earn वेबसाइट से पैसा कैसे कमाएं?

Dropshipping व्यापार में सप्लायर कैसे चुनें?

जब आप ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय को शुरू करने के बारे में निर्णय लेते हैं तो आपको किसी ड्रॉपशिप्प सप्लायर यानी जिसभी प्रोडक्ट को बिकवाने का काम करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट के सप्लायर से बात करना होता है। ऐसे में इस व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए आपको सही ड्रॉपशिपर सप्लायर को चुनने की आवश्यकता होती है।

बहुत बार कुछ सप्लायर ग्राहकों को गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी दे देते हैं, ऐसे में आपका ई-कॉमर्स वेबसाइट का नाम खराब हो सकता है और आपका बिजनेस बंद हो सकता है। इसलिए ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए सही ड्रॉपशिप्पर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। जब आप किसी ड्रॉपशिपर सप्लायर का चयन करे तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

  • प्रमाणित ड्रॉपशिपर सप्लायर का ही चयन करें।
  • जिस भी ड्रॉपशिपर सप्लायर का चयन करें उसके द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट क्वालिटी का जांच अच्छे से करें। क्योंकि यदि क्वालिटी खराब हुई तो आपका ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय बंद हो सकता है, आपके व्यवसाय का नाम खराब हो सकता है।
  • ऐसे ड्रॉपशिप्पर सप्लायर से डील करें जो आपको अपने उत्पाद सही कीमत पर दें ताकि आप उसमें ज्यादा मार्जिन जोड़कर कमीशन कमा सके।
  • केवल एक ड्रॉपशिपर पर निर्भर ना रहे, ज्यादा से ज्यादा ड्रॉपशिपर सप्लायर से संपर्क करें और उनके प्रोडक्ट की कीमतों में भी अंतर ढूंढे साथ ही उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी का भी अंतर करें।
  • आप जिस भी ड्रॉपशिप्पर सप्लायर का चयन करें उस सप्लायर की रिटर्न पॉलिसी आसान होनी चाहिए। क्योंकि बहुत बार ग्राहकों द्वारा खरीदा गया प्रोडक्ट उन्हें पसंद नहीं आता है और फिर वह उस प्रोडक्ट को वापस करने की चाह रखते हैं ऐसे में आपके द्वारा चयनित किया गया ड्रॉपशिपर सप्लायर की रिटर्न पॉलिसी आसान होगी तो ग्राहक आसानी से प्रोडक्ट को रिटर्न कर पाएगा और ऐसे में वह आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट से ही दोबारा प्रोडक्ट को खरीदेगा।
  • ऐसे किसी भी ड्रॉपशिप्पर सप्लायर से डील ना करें जो किसी भी प्रकार का शुल्क मांगते हो। क्योंकि बहुत से ड्रॉपशिप्पर सप्लायर होते हैं जो पहले से ही सेटअप शुल्क या मासिक शुल्क मांगते हैं लेकिन हकीकत में कोई भी प्रमाणित ड्रॉपशिप्पर सप्लायर किसी भी प्रकार की शुल्क की मांग नहीं करता। ऐसे में वह ड्रॉपशिप्पर सप्लायर नकली हो सकता है।

ड्रॉपशिप्पर सप्लायर का क्या काम होता है?

ड्रॉपशिपर सप्लायर ही आर्डर किए गए प्रोडक्ट की डिलीवरी ग्राहकों के घर तक करता है। दरअसल जब किसी भी ड्रॉपशिपर सप्लायर से संपर्क करते हैं तो वह आपको अपने प्रोडक्ट को आप की वेबसाइट पर बेचने की मंजूरी दे देता है, जिसके बाद आप उसके प्रोडक्ट की तस्वीरें अपने वेबसाइट पर डिस्प्ले के रूप में लगा सकते हैं।

जहां से कोई भी ग्राहक प्रोडक्ट पसंद आने पर आर्डर करता है, जिसके बाद आपको उस ग्राहक के आर्डर और उसके एड्रेस को आपको ड्रॉपशिपर सप्लायर को भेजना होता है और फिर ड्रॉपशिपर सप्लायर आपके द्वारा तय किए गए कीमत पर वह अपने डिलीवरी ब्वॉय से प्रोडक्ट को ग्राहक के दिए गए एड्रेस पर पहुंचा देता है और अलग से जोड़ा गया कमीशन आपको मिल जाता है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को कैसे किया जाता है?

खुद की वेबसाइट बनाएं

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको खुद की वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसके जरिए ग्राहक प्रोडक्ट की ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे। इसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा। ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको सस्ते दाम पर डोमेन और होस्टिंग मिल जाएगा उसकी मदद से आपको एक अच्छा आकर्षक वेबसाइट बनाना पड़ेगा जिसके बाद से आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से पहले आपको इस बात को निश्चित करना पड़ेगा कि आप किस किस प्रकार के प्रोडक्ट को बेचना चाहेंगे। क्योंकि अभी बहुत सारी ऐसी ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जो हर प्रकार के प्रोडक्ट को बेचती है तो वहीं कुछ वेबसाइट किसी खास प्रकार की प्रोडक्ट को ही बेचती है ऐसे में आप किसी खास प्रकार के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो उसी प्रोडक्ट के नाम से संबंधित आपकी वेबसाइट का नाम रखना पड़ेगा। हालांकि आप अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं।

प्रोडक्ट का चयन करें

ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि आपको किस तरह का प्रोडक्ट बेचना है, जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो। हालांकि अभी जितनी भी प्रसिद्ध ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है वह हर प्रकार के प्रोडक्ट को बेचती है तो वंही बहुत सारी ऐसी भी वेबसाइट है जो किसी खास प्रकार की ही प्रोडक्ट को बेचती है जैसे कि कुछ वेबसाइट केवल चश्मा और स्पेक्स बेचती है तो कुछ वेबसाइट केवल कपड़े की सेलिंग करती है।

जब आप प्रोडक्ट का चयन करते हैं तो उसी के अनुसार आप उसके सप्लायर से संपर्क करते हैं। यदि आप ज्यादा प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग प्रोडक्ट के सप्लायर से बात करना पड़ेगा वहीं यदि आप किसी एक विशेष प्रकार के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो केवल आपको उसी प्रोडक्ट की सप्लायर से संपर्क करना होगा।

प्रोडक्ट के चयन करने के लिए आप सोशल मीडिया पर सर्च मारे कि लोग ऑनलाइन कौन सी चीजों की ज्यादा शॉपिंग करते हैं। इससे आपको ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय के लिए सही प्रोडक्ट के चयन करने में मदद मिलता है।

मार्केटिंग करे

ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय मे शुरुआत में ग्राहकों को इकट्ठा करना बहुत मुश्किल है क्योंकि मार्केट में पहले से ही बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां है ऐसे में तुरंत लोग आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करना शुरू नहीं करेंगे इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट की मार्केटिंग करनी पड़ेगी।

इसीलिए आप अलग-अलग तरीकों से अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट का प्रचार करवा सकते हैं। आप फेसबुक एडवरटाइजिंग की मदद के लिए सकते हैं इसके अलावा गूगल एड्स की मदद से भी अपने वेबसाइट का ऐड करवा सकते हैं। आप इनफ्लुएंसर से भी अपने वेबसाइट का प्रचार करवा सकते हैं हालांकि यह सब में आपको थोड़ा बहुत निवेश करने की जरूरत है। आप चाहे तो ब्लॉगर को एफिलिएट कमिशन ऑफर कर सकते हैं जिससे उन्हें भी फायदा होगा और उनके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होगी तो आपके भी सेल्स बढ़ेंगे।

Dropshipping व्यापार के फ़ायदे

ड्रॉपशिपिंग में आपको निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  • ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय काफी फायदेमंद व्यवसाय है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं लेनी पड़ती।
  • ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय को शुरू करने में आपको पूंजी भी बहुत कम लगाना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको किसी प्रकार के मशीन, जगह और लेबर के खर्चे नहीं लगते हैं।
  • ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में आपको किसी भी प्रकार की दुकान खोलने की जरूरत नहीं पड़ती ना हीं किसी प्रकार के प्रोडक्ट को खरीदने की जरूरत पड़ती है। बस आप सप्लायर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
  • ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में आप प्रोडक्ट खुद नहीं खरीदते हैं ऐसे में यदि आपका यह व्यवसाय सफल नहीं होता तो आपको ज्यादा नुकसान भी नहीं झेलना पड़ता।
  • इस व्यवसाय को शुरू करने से आपको खुद की पहचान मिलती है क्योंकि इसमें आप खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाते हैं जिसके जरिए आप सप्लायर के प्रोडक्ट को बेचते हैं ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग यदि आपके वेबसाइट पर आकर प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपके वेबसाइट का काफी नाम होगा। जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि इकॉमर्स वेबसाइट का नाम है।
  • आप इस व्यवसाय को शुरू करके अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस व्यवसाय को घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

Dropshipping व्यापार के नुकसान

जिस तरह हर व्यवसाय में फायदा होता है उसी तरह उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं और ठीक उसी तरह ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में भी कुछ नुकसान है जो निम्नलिखित है।

  • हालांकि ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में आपको ज्यादा जिम्मेदारी नहीं लेनी पड़ती लेकिन इसमें आपको काफी मेहनत करना पड़ता है। क्योंकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को खुद की वेबसाइट बनानी पड़ती है और वेबसाइट ज्यादा आकर्षक होनी चाहिए । आपकी वेबसाइट का लुक, नाम अच्छी होगी तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आकर प्रोडक्ट का ऑर्डर करेंगे।
  • इन सबके अतिरिक्त आपको इस व्यवसाय में मार्केटिंग की भी काफी जरूरत होती है। क्योंकि अभी के समय में काफी सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट पहले से ही मार्केट में अपना नाम जमा कर बैठी है ऐसे में लोग आपके वेबसाइट पर तुरंत आकर प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे। ऐसे में हो सकता है शुरुआत में आपको काफी नुकसान झेलना पड़ेगा क्योंकि आपको शुरुआत में प्रोडक्ट की कीमत काफी कम रखनी पड़ेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ही वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदें।
  • ड्रोपशिपिंग व्यवसाय में अच्छे सप्लायर का चयन करना बहुत जरूरी होता है ऐसे में यदि आप किसी गलत ड्रॉपशिपर सप्लायर से संपर्क करके रखते हैं तो बहुत बार वह आर्डर किए गए प्रोडक्ट के जगह पर खराब प्रोडक्ट या गलत प्रोडक्ट ग्राहक को डिलीवर कर देते हैं ऐसे में सप्लायर का नाम खराब नहीं होगा आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट का नाम खराब होगा और इससे आपकी ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय बंद भी हो सकता है।
  • ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में आपको ज्यादा मुनाफा आसानी से नहीं मिलता क्योंकि आपको प्रोडक्ट की कीमत सेलिंग प्राइस से ज्यादा नहीं रखनी होती है ऐसे में यदि आप पहले से ही ड्रॉपशिप्पर सप्लायर्स से प्रोडक्ट को ऊंचे कीमत पर खरीदे हैं तो उसमें ज्यादा मार्जिन नहीं कमा पाएंगे।

Dropshipping व्यापार को शुरू करने में लगने वाली लागत

हालांकि आपको ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ज्यादा रुपए की तो निवेश नहीं लगती है फिर भी आपको इसमें खुद की वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको 3 से 4 हजार का निवेश लगाना पड़ेगा इसके अतिरिक्त आपको इस व्यवसाय में मार्केटिंग की काफी जरूरत होती है ऐसे से में खुद की वेबसाइट की मार्केटिंग के लिए भी आपको कुछ खर्च करने पड़ेंगे।

FAQ

क्या ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय फायदेमंद है?

आज का समय डिजिटल जवाने का है और ज्यादातर लोग चीजों को ऑनलाइन मंगवाना ही पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें घर पर डिलीवरी भी मिल जाती है। जिसके कारण ऑनलाइन शॉपिंग काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में यदि आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट प्रसिद्ध हो जाती है तो ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

ड्रॉपशिपिंग क्या होता है?

ड्रॉपशिपिंग ऐसा ऐसा व्यवसाय होता है जिसके अंतर्गत आप ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाते हैं जहां पर ग्राहक आकर प्रोडक्ट की ऑनलाइन आर्डर करते हैं और आप उस आर्डर को अपने सप्लायर को भेजते हैं जिसके बाद सप्लायर उस प्रोडक्ट की डिलीवरी कर देता है और उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है।

ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में कितनी लागत लगती है?

ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय बहुत कम निवेश में शुरू किया जाने वाला ऑनलाइन व्यवसाय है जिसमें आपको केवल खुद की वेबसाइट बनाने में और उसकी मार्केटिंग करने में लागत लगती है।

ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने के क्या-क्या स्टेप्स है?

ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट का चयन करना होता है, उसके बाद खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी पड़ती है, उसके बाद आपको प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग सप्लायर से संपर्क करना होता है।

ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में क्या दुकान खोलने की जरूरत पड़ती है?

नहीं, ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में आपको किसी भी प्रकार के जगह की आवश्यकता नहीं होती ना ही इसमें आपको प्रोडक्ट को खरीदने की जरूरत पड़ती है।

निष्कर्ष

ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को एक अच्छे प्लान के साथ शुरू करें। इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप ड्रॉपशिपिंग से जुड़ी सारी जानकारी, इसके नुकसान-फायदे इत्यादि को जानने के बाद ही इस व्यवसाय को शुरू करें ताकि आपको बाद में इसे बंद करने की नौबत ना आए।

तो हमें उम्मीद है कि आज के लेख से आपको ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें? ( Drop Shipping Business In Hindi) से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। लेख अच्छे लगे हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें और लेख से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट सेक्शन में लिख कर पूछ सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा।

What do you understand by business? Describe different types of business activities with examples.