Digital marketing क्या होता है ? in detail
Digital marketing क्या होता है ? in detail
” हेलो दोस्तों क्या आप भी यही बार-बार सर्च कर रहे हैं कि digital marketing क्या होता है
और फिर भी आपको समझ में नहीं आ रहा है कि digital marketingक्या होता है
तो चलिए आज मैं आपको एकदम सरल भाषा में बताता हूं
ताकि आपको आसानी से पता चल जाए कि डिजिटल मार्केटिंग actual में होता क्या है?
नमस्ते दोस्तों, अगर आपको भी नहीं पता है कि digital marketing क्या होता है
और इसे सीखना या करना क्यों जरूरी है तो आप आज के इस डिजिटल युग के अनुसार थोड़ा से पीछे हो रहे हैं
लेकिन don’t worry आज आपको इस लेख के जरिए पता चल जाएगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है ?
और इसे करना क्यों जरूरी होता है ? या इसे सीखना क्यों जरूरी होता है?
जैसा की आप लोगों को पता है कि आज का युग Digital का है
हमारी स्थिति कैसी होनी चाहिए ?
ऐसे में यदि आपको Digital Marketing क्या है,
पता नहीं तो शायद आप दूसरों से थोड़ा पीछे हो सकते हैं मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं
क्योंकि हमें अपने बदलते युग के साथ साथ चलना है, नहीं तो हम कहीं पीछे रह जाएंगे और
यह बात Business (बिजनेस) में भी लागू होती है, वो दिन गए जब लोग घर-घर जाकर अपनी चीजों के बारे में बताते थे
इस प्रकार की strategy आज के दौर पर चल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन की तरह है,
क्योंकि इससे समय की बहुत बर्बादी होती है और इतने कम समय में इतने लोगों तक पहुंच पाना लगभग नामुमकिन सा है।
इसीलिए आज मैंने सोचा कि क्यों ना आप लोगों को Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)
के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी जाए जिससे कि आपको भी
इस नए Concept digital marketing (कांसेप्ट डिजिटल मार्केटिंग) के बारे में पता चले
तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर यह digital marketing (डिजिटल मार्केटिंग) क्या होता है ?
और यह कैसे काम करता है ? तथा यह क्यों जरूरी है ? हमारे लिए तो चले सबसे पहले इसे जान लेते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? (What is Digital Marketing in Hindi)
अब देखो सबसे पहले आपको बता दे कि Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है
Digital जिसका सीधा-सा मतलब होता है “इंटरनेट” (Digital = internet) और दूसरा शब्द है Marketing (मार्केटिंग)
आप में से बहुत लोग सोचते होंगे कि मार्केटिंग का मतलब होता है बेचना जो कि बिल्कुल गलत है
मार्केटिंग का मतलब बेचना नहीं होता है।
इसे हिंदी में हम विज्ञापन भी कहते हैं। अगर हम सरल भाषा में बात करें तो मार्केटिंग का मतलब यह होता है
कि किसी Product या services का information (सूचना), customer तक पहुंचाना।
तो यानी अब हम कह सकते हैं कि Digital Marketing का मतलब होता है कि कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से
किसी प्रोडक्ट या services (सर्विसेज) को प्रमोट करना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।
Digital marketing करने के लिए हम लोग internet, computer, mobile, laptop, apps, website ads के जरिये करते है।
अगर अभी भी आपको समझ में नहीं आया है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है
तो चलिए मैं आपको और आसान भाषा में इसे example देकर आपको समझाता हूं।
Digital marketing को एक example से समझते है –
यानी कि देखो जैसे कि मान लिया आपने कोई Course (कोर्स) बनाया या हो सकता है कि आपके पास कोई कंपनी हो
तो आप का प्रोडक्ट हो सकता है तो उस प्रोडक्ट के बारे में या
फिर उस कोर्स के बारे में जब आप लोगों से बताते हो कि भैया यह मेरा प्रोडक्ट है
यह मेरा कोर्स है आप चाहो तो इसे ले सकते हो तो जब यह चीज आप कस्टमर से बताते हो
तो यह आप क्या कर रहे हो यह आप मार्केटिंग कर रहे हो अपनी उस प्रोडक्ट का या कोर्स का
यानी कि आप अपने प्रोडक्ट या कोर्स की इंफॉर्मेशन आप कस्टमर तक पहुंचा रहे हैं तो इसे कहते हैं
Marketing (मार्केटिंग) अब यहां पर अगर आप इसी मार्केटिंग को ऑनलाइन करना चालू कर दे तो इसे कहते हैं
डिजिटल मार्केटिंग यानी इसीलिए इसे हम लोग ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं।
अब ऑनलाइन मार्केटिंग हम लोग कई तरीके से कर सकते हैं जैसे कि social media पर Ad लगाकर
या फिर सोशल मीडिया के जरिए जैसे की वीडियो बनाकर।
आईए और अच्छे से समझते है –
आप लोग अक्सर Ad देखते होंगे टीवी पर यह यूट्यूब पर तो वहां पर क्या होता है वहां पर भी मार्केटिंग ही होता है
अब क्योंकि यह मार्केटिंग इंटरनेट के जरिए हो रहा है इसलिए इसे हम लोग डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।
अब अगर आपने उस Ad में ध्यान दिया हो तो वहां पर क्या करते हैं कभी निरमा की मार्केटिंग कर रहे हैं
तो कभी घड़ी साबुन की कर रहे हैं कभी बिस्कुट की कर रहे हैं marketing. तो यहां पर वो लोग क्या कर रहे हैं
वह लोग यही तो कर रहे हैं अपने प्रोडक्ट के बारे में आपको बता रहे हैं कि यह इतना अच्छा है
यह आपको यह फायदा दे सकता है वगैरा-वगैरा। यानी वह अपने प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन आप तक पहुंचा रहे हैं
जिससे कि आप उनका प्रोडक्ट खरीद लें और जिससे कि उनकी कंपनी को फायदा हो।
मुझे आशा है कि अब आप लोगों को डिजिटल मार्केटिंग क्या है यह चीज तो आपको पता चल गया होगा।
तो चलिए अब समझते हैं कि यह हमारे लिए जरूरी क्यों है?
हम डिजिटल मार्केटिंग कहां कहां देखते हैं?
- अगर आपके पास कोई वेबसाइट है और वह किसी keyword पर Rank कर रही है तो यह भी डिजिटल मार्केटिंग होता है।
- अब अगर मान लो आप amazon.in पर गए और वहां पर search karke किसी प्रोडक्ट को आपने देखा
- और और फिर उसके बाद आप चाहे Facebook पर जाएं या फिर आप Youtube पर जाएं
- तो आपको उसी से Related Ad दिखते हैं, यह डिजिटल मार्केटिंग hota है।
- आपने कई बार देखा होगा Youtube पर आपको suggested video दिखा देते हैं और
- आप से Feedback मांगते हैं तो यह भी डिजिटल मार्केटिंग होता है।
- आप मान लो आप यूट्यूब वीडियो देख रहे हैं और आपको वीडियो के बीच में Ad दिखा देते हैं
- तो यह भी डिजिटल मार्केटिंग होता है।
- अगर फेसबुक पर आपको ad दिख रहे है , तो यह डिजिटल मार्केटिंग होता है।
- किसी वेबसाइट पर आपने ChatBot देखा होगा तो यह भी डिजिटल मार्केटिंग होता है।
- Google पर जाकर आप कुछ भी सर्च करते हैं तो वह आपको paid ads भी दिखा देता है
- यह डिजिटल मार्केटिंग होता है।
Digital Marketing क्यों जरूरी है ? || Why we need Digital marketing in Hindi
दोस्तों आज की इस आधुनिक युग में ज्यादातर लोग अपना समय इंटरनेट पर गुजार रहे हैं
सभी लोग सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर आप किसी दोस्त को मिलने को कहेंगे तो वह मना कर देगा
लेकिन वही Whatsapp (व्हाट्सएप) चैट पर दिन-रात बातें करिए कभी मना नहीं करेगा
इसका मतलब आज के इस इंटरनेट दौर में किसी के पास समय नहीं है।
Traditinal marketing kya hota hai ?
आज के इस आधुनिक दौर में कोई भी दुकान पर जाकर खरीदारी नहीं करना चाहता
क्योंकि उसके पास सोशल मीडिया से समय ही नहीं जब किसी को भी सामान खरीदारी करना होता है
तो वह ऑनलाइन करता है इंटरनेट पर कोई प्रोडक्ट का फोटो देखता है तो उसे ऑर्डर कर देता है
और कुछ दिनों में घर पर आसानी से डिलीवरी हो जाता है ऑनलाइन खरीदारी करने का सबसे बड़ा
फायदा यह है कि अगर आपके पास प्रोडक्ट में कोई कमी है तो आप उसे 15 दिन के भीतर बदल सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को ग्राहकों के पास आसानी से कम समय में पहुंचा सकते हैं
इस प्रकार आपके व्यापार में मुनाफा होगा आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने बिजनेस से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं
सभी लोग Digital हो गए हैं क्योंकि वो कोई product खरीदने के लिए बाजार नहीं जाना चाहते।
और तो और यह हमारे लिए इसलिए जरूरी हो गया है
क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग से seller अपने ग्राहकों की गतिविधियों तथा पसंद पर नजर रख सकता है
ग्राहक का रुझान (interest) किस तरफ है ? ग्राहक क्या चाह रहा है ? सब कुछ डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आसानी से पता चल जाता है।
जबकि अगर हम ऑफलाइन मार्केटिंग करें तो हमें नहीं पता चलता है कि ग्राहक रूझान क्या है? और वह क्या खरीदना चाहता है? उसे हमारा कौन सा प्रोडक्ट अच्छा लग रहा है ?
यह सब सारी बातें हम नहीं जान पाते हैं लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग या
digital marketing के जरिए हम यह सारी बातें जान सकते हैं।
इसलिए यह आज के युग में हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण या जरूरी हो गया है।
Offline marketing
यहां offline marketing का मतलब यह है कि पहले लोग Newspaper (न्यूज़़पेपर),
Handbill (हैंडबिल), Hoardings इनके जरिए कंपनियां अपना Ad दिखाती थी ।
तो इस प्रकार के मार्केटिंग को हम लोग Offline Marketing कहते हैंं। या इसे हम traditional Marketing भी कहते हैं।
Digital marketing क्यों इतना तेजी से बढ़ रहा है?
digital marketing in hindi भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है
क्योंकि कुछ समय पहले मार्केटिंग करने के लिए फिजिकल यानी मार्केट में घूम घूम कर घर घर जाकर मार्केटिंग करना होता था
और अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करना होता था।
उसी को टेक्नोलॉजी के चलते अपग्रेड कर दिया गया है
अब उसी को आप एक जगह बैठ कर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं
और यह सिर्फ और सिर्फ तभी हो सकता है जब आपके पास Digital Marketing का skill हो।
वर्तमान में इंटरनेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है
और सोशल मीडिया पर लगभग लोग एक्टिव रहते हैं
तो इससे डिजिटल मार्केट को बढ़ावा मिला है।
Digital Marketing के benefits कौन कौन से हैं ।
तो चलिए अब समझते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के फायदे कौन-कौन से हैं
यानी इसे करने से हमें क्या-क्या फायदा मिल सकता है
- डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसके माध्यम से अपने Content या Product को घर बैठे लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने customer को अपने product के बारे में आसानी से बता सकते हैं।
- Global Reach– डिजिटल मार्केटिंग की वजह से आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग पूरी दुनिया में कर सकते हैं ज
- हां जहां कहीं भी इंटरनेट की पहुंच है। मतलब दुनिया का कोई भी कोना हो अगर वहां पर इंटरनेट उपस्थित है
- तो आप मार्केटिंग कर सकते हैं यानी अपने कस्टमर तक पहुंच सकते हैं बिलकुल आसानी से ।
6. डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने Contents या Product की branding करके
अपना खुद का एक Brand बना सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग में आप अपना एक Blog बनाकर अपने Product से संबंधित
- कुछ FAQs या अपने किसी Product or content के डिटेल्स दे सकते हैं।
- इसमें आप अपने ब्रांड को सोशल मीडिया के माध्यम से भी पॉपुलर बना सकते हैं।
- कोई भी उपयोगकर्ता आपके Product के reviews को पढ़कर उसके बारे में जान सकता है।
- आप email या blog comenting के माध्यम से अपने ग्राहक या उपयोगकर्ता से जुड़े रहते हैं।
- Reviews के माध्यम से आप अपने किसी Product या content की कमी को जान सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग में आपको अपने ग्राहक या उपयोगकर्ता को अपनी वेबसाइट
- या ब्लॉग पर create किये गए about page के माध्यम से अपने बारे में बता सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types OF digital marketing )
Conclusion
मुझे आशा है कि आप लोगों को पता चल गया होगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है ?
यह क्यों जरूरी होता है ? और यह इसका सबसे बड़ा फायदा क्या होता है
यह सारी चीजें आप लोगों को पता चल गया होगा।
अब अगर आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया
है तो कृपया करके आप लोग इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया
जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें
ताकि आपके दोस्तों को भी या आपके relatives को भी इसका लाभ मिल सके।