दुनिया के प्रसिद्ध देशों के पुराने नाम Old Name Of Countries:

  दुनिया के प्रसिद्ध देशों के पुराने नाम



Old Name Of Countries: 

कभी जापान का नाम था निप्पन और ईरान था पर्शिया, जानिए दुनिया के प्रसिद्ध देशों के पुराने नाम

देशों के पुराने और वर्तमान नाम-

जापान को 'निप्पन' कहा जाता था.

ताइवान का पुराना नाम 'फारमोसा' था.

थाईलैंड को पहले 'स्याम' कहा जाता था.

ईराक का पुराना नाम 'मेसोपोटामिया' था.

मलेशिया का पुराना नाम 'मलाया' था.

यूरोपीय देश नीदरलैंड का पुराना नाम 'हॉलैंड' था.

कंबोडिया को पहले 'कंपूचिया' कहा जाता था.

इथियोपिया का पुराना नाम 'एबीसीनिया' था.

तुर्की का पुराना नाम 'कुस्तुंतुनियां' था.

अफ्रीकी देश जिंबाब्वे का पुराना नाम दक्षिणी 'रोडेशिया' था.

अफ्रीका का पुराना नाम 'गोल्ड कोस्ट' था. घाना पहला अफ्रीकी देश था जो कि ब्रिटिश उपनिवेश से स्वतंत्र हुआ था.

     भारत के पड़ोसी देशों के पुराने नाम

म्यांमार को पहले 'बर्मा' कहा जाता था.

बांग्लादेश असल में पहले भारत का ही हिस्सा था. पहले यह आज के बंगाल का पूर्वी भाग था, इसलिए इसे 'पूर्वी बंगाल' कहा जाता था. 

भारत के विभाजन के बाद यह पाकिस्तान के हिस्से आया तब इसे पूर्वी पाकिस्तान कहा गया. 

आगे चलकर 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद यह हिस्सा 'बांग्लादेश' के नाम से जाना गया.

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका का पुराना नाम 'सीलोन' था. 1972 में इसका नाम बदलकर 'लंका' कर दिया गया और सम्मान देने के लिए नाम के साथ 'श्री' जोड़ दिया गया.


पड़ोसी देश चीन को ऐतिहासिक तौर पर सिनो, सिने, कैथे और पश्चिमी देशों के द्वारा 'सेरेस' नाम से पुकारा जाता है. इसके अलावा उत्तरी चीन का पुराना नाम जहां 'कैथी' था वहीं दक्षिणी चीन को पहले 'मांगी' कहा जाता था.



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

झूठे सबूत और गलत साक्ष्य गढ़ने के परिणाम और किसी को झूठी गवाही देने के लिए धमकाना: BNS, 2023 के तहत धारा 230 - धारा 232

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

महिला अधिकारी का कथित डर्टी ऑडियो वायरल, पहले हनीट्रैप...अब गंभीर केस!