डिजिटल मार्केटिंग-ये कोर्स दिला सकता है लाखों रुपये की सैलरी


 डिजिटल मार्केटिंग-ये कोर्स दिला सकता है लाखों रुपये की सैलरी


आज कई चीजों का डिजिटाइजेशन हो चुका है और कई क्षेत्रों में डिजिटलीकरण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में इस डिजिटल युग में आप भी अपना करियर बना सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग आज एक ऐसा क्षेत्र बन गया है  जहां आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फील्ड से जुड़ी सारी जानकारी...


जानें क्या है डिजिटल मार्केटिंग?


डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है.


वर्क प्रोफाइल


आज बड़ी से बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है. ये डिजिटल मार्केटिंग टीम के अहम सदस्य होते हैं. डिजिटल मार्केटिंग मटेरियल को तैयार करने और उसे मेंटेन रखने की जिम्मेदारी इन्हीं पर होती है. ये कंपनी के लिए वेब बैनर ऐड, ईमेल्स और वेबसाइट्स बनाकर उनकी ब्रांडिंग करते हैं. इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए मार्केटिंग कैंपेन तैयार करते हैं, जिसे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाया जाता है.


डिजिटल मार्केटिंग में जॉब प्रोफाइल्स


डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बहुत बड़ा है. यहां आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं: डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदि.


योग्यता


इस फील्ड में काम करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है. जो छात्र मार्केटिंग, कम्युनिकेशन या फिर ग्राफिक डिजाइन में ग्रेजुएट हैं, वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं.


इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई


जॉब


यहां वेब डिजाइनर, ऐप डिजाइनर और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के जानकारों के लिए काफी अवसर हैं. इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी और ई-कॉमर्स कंपनियों में भी ढेर सारे अवसर हैं. वहीं देशी-विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स, सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनीज, रिटेल कंपनीज आदि भी अनेक अवसर उपलब्‍ध करा रही हैं.


काम की बात


डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अभी उभरता हुआ कारोबार है. इसमें ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि उसे सबकुछ मालूम है. आप अपने इंटरेस्ट को देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं. इसमें खुद को हमेशा ही अपडेट करते रहना पड़ता है.


समय के साथ ही प्रोफेशनल और एक्सपर्ट लोगों की मांग बढ़ने वाली है. आप अपने पसंद और नापसंद को देखते हुए डिजिटल की किसी भी फील्ड को चुनकर आप मजबूत करियर पाने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.


जानिए Digital India में क्यों जरुरी है Digital Marketing


डिजिटल मार्केटिंग इसके लिए एक अहम आधार कहा जा सकता है। इसकी वजह से ऑनलाइन अपनी पहुंच को लोगों तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है। 


Digital Marketing क्यों जरूरी है

Digital marketing एक ऐसा tool है जिसके जरिये कोई भी नया business कुछ ही समय में famous हो सकता है इसके बहुत से फायदे हैं जो इसे Internet marketing का एक अहम् हिस्सा बनती है। धीरे धीरे सारे काम इंटरनेट से हो रहे हैं और लोग इंटरनेट पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं। अब लोग ज्यादातर काम ऑनलाइन करना ही पसंद करते हैं। इन्टरनेट संभावित उपभोक्ताओं का भंडार है। इन्टरनेट मार्केटिंग के माध्यम से आपका विज्ञापन जितने अधिक से अधिक लोगों तक पहुचता है आपकी सफलता की प्रायिकता उतनी ही बढ़ती जाती है।


डिजिटल मार्केटिंग इसके लिए एक अहम आधार कहा जा सकता है। इसकी वजह से ऑनलाइन अपनी पहुंच को लोगों तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है। यही वजह है कि आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग को ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है और यह अब जरूरी बन गया है। यह इंडिया को डिजिटल बनाने का एक सबसे अहम आधार है।

Digital Marketing के फायदे

जैसा की हम सभी जानते है की डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही तेजी से बड़ने वाली फील्ड है, तो आइये अब हम जानते हैं की कैसे हम इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर सकते है और इससे हमको क्या बेनिफिट मिलेगा।


1- Digital Marketing आपकी पर्सनल ब्राण्डिंग को इम्प्रूव करने में मदद करती है, यह आपको जॉब दिलाने में काफ़ी मदद करती है और इतना ही नही ये आपको entrepreneur भी बनाती हैं।


2 – अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट हो तो आप किसी अन्य कंपनी की मदद कर सकते है, कंसलटेंट और employe के रूप में।


3 – अगर आपको डिजिटल-मार्केटिंग की जानकारी है तो आप अपने बिज़नस को आसानी से ग्रो कर सकते हो।


Digital Marketing के कुछ अन्य महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार हैं –


– किफायती होता है

– इसका विश्लेषण किया जा सकता है

– नियंत्रण उपभोक्ताओं के हाथ में रहता है

– अधिक सुविधाजनक है

– अधिक संतुष्टि प्रदान करता है

– ब्रांड की निष्ठा को बढ़ाता है

– बिक्री की प्रक्रिया को तेज़ करता है

– बिक्री के समस्त खर्चो को कम करता है

– ब्रांड के शशक्तिकरण में सहायक होता है

– लक्षित परिणाम मिलते है 


डिजिटल मार्केटिंग रोजगार का एक नया अवसर बनकर उभरा है।आज देश मे लाखों युवा डिजिटल मार्केटिंग के जानकार बनकर कंपनियों का प्रचार प्रसार कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।।

डिजिटल मार्केटिंग इस समय सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री साबित हुई है। इस इंडस्ट्री से जुड़कर युवा तेजी से अपने कैरियर में तरक्की कर रहे हैं।

ऐसे में चंदौसी  में डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत अपर्णा सिंह  ने की है। जो संस्थान के द्वारा युवाओं को  प्रशिक्षण के उपरांत  100% रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं और साथ ही कम से कम लागत मे युवाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए भी प्रशिक्षण दिलवा रहे है। संस्थान में प्रशिक्षण हेतु जानकारी के लिए 9760480884 पर व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

RESEARCH TOPICS IN SOCIOLOGY

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

What do you understand by business? Describe different types of business activities with examples.