उत्तर प्रदेश को जानो (KNOW THE UTTAR PRADESH) भाग-1

 उत्तर प्रदेश को जानो 

भाग-1

###############

उत्तर प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय  

Central Universities in Uttar Pradesh


उत्तर प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं:


भारत मे 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैं। इनमे से 40 केन्द्रीय विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं एवं कृषि मंत्रालय, जहाज़रानी मंत्रालय, विदेश मन्त्रालय के अंतर्गत एक-एक केंद्रीय विश्वविद्यालय आते हैं।जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय सबसे पुराना है। यह भारत का चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है।


1. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी – 1916


2. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ – 1920


3. डॉ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ – 1996


4. इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद – 1887


5. राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, रायबरेली – 2013


6. रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी – 2014


OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश के लघु और कुटीर उद्योग

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश के लघु और कुटीर उद्योग निम्नलिखित हैं:


उद्योग ---------------------स्थान

दरी निर्माण (Carpet Work)-- बरेली, आगरा, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, शाहजहॉपुर


साबुन उघोग (Soap Industry) -----कानपुर, आगरा, मोदीनगर, गाजि‍याबाद, मेरठ


गलीचा निर्माण (Rug Works) ----आगरा, वाराणसी, भदेाही, मिर्जापुर


चीनी मिटटी के बर्तन (Chinese Pottery) खुर्जा, गाजियाबाद


दिया सलाई उघोग (Matchmaker Industry) बरेली, सहारनपुर, इलाहाबाद, मेरठ, रामपुर


टार्च निर्माण (Torch Work) लखनऊ


रंग रोगन व वार्निश निर्माण (Color Lacquer and Varnish Making) कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मोदीनगर, बरेली, लखनऊ


कम्‍बल निर्माण (Blankets Work) मुजफर नगर, नजीबाबाद, लाबड(मेरठ)


हथकरघा सूती वस्‍त्र् (Handloom Cotton Work) मेरठ, देवबन्‍द, धामपुर, सिकन्‍दराबाद, टॉडा, मगहर, मऊ, मुबारकपुर


नल के पाईप (Tap Pipe) इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ


सिगरेट निर्माण (Cigarette Manufacturing) सहारनपुर, गाजियाबाद


औषधि निर्माण (Drug work) कानपुर, झॉसी, लखनऊ, सहारनपुर


लकडी का फर्नीचर (Wood Furniture) हाथरस, वाराणसी, सहारनपुर, बरेली


लकडी पर नक्‍काशी (Wood Carving) सहारनपुर और नगीना


लकडी के खिलौने (Wooden Toys) लखनऊ और वाराणसी


पीतल और कलई के बर्तन (Brass and Tinware) वाराणसी, मिर्जापुर, फर्रूखाबाद, हाथरस, अतरौली, मुरादाबाद, शामली, हापुड और बडौत


खेल के सामान (Sporting Goods) आगरा , मेरठ


बर्तनों पर कलई और नक्‍काशी (Galvanize on Pottery and Carvings) मुरादाबाद और मिर्जापुर


बेंत व छडियॉ (Cane and Cdiyo) बरेली


लोहे के बॉट (Iron Bot) सहारनपुर और आगरा


पीतल की मुर्तियॉ (Brass idol) मथुरा


इत्र् व सुगन्धित तेल (Itrr and Aromatic Oils) कन्‍नौज, गाजीपुर, जौनपुर, लखनऊ, इलाबाद


जरी और चिकन पर गोटे का काम (Brocade and Lace Work on Chicken) लखनऊ व वाराणसी


पीतल के ताले, सरौते, चाकू, कैचियॉ, छूरे (Brass Locks, Srute, Snife, Kaciyo, Knives) हाथरस, मथुरा, अलीगढ, मेरठ


बिस्‍कुट (Biscuit) मोदीनगर, आगरा व अलीगढ


मिटटी के खिलौने (Clay Toys) आगरा


हाथ से कागज बनाना (Making Paper by Hand) मथुरा, काल्‍पी, कागजी, सराय


इत्र् व सुगन्धित तेल (Itrr and Aromatic Oils)- कन्‍नौज, गाजीपुर, जौनपुर, लखनऊ, इलाबाद


उत्तर प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय – Central 

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी 

Uttar Pradesh Park and City


 उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी निम्न प्रकार हैं:


###############################

स्थल/पार्क---------सिटी का नाम स्थान

###############################

नालेज पार्क --------------ग्रेटर नोएडा


लेदर टेक्नोलॉजी पार्क --------बंथरा (उन्नाव)


एयररेल एवं होंजरी पार्क-------- कानपुर


ट्रॉनिंग सिटी-------गाजियाबाद, कानपुर


निकिंडा सिटी -------कानपुर व उन्नाव के बीच


प्लास्टिक सिटी -------कानपुर व जौनपुर


साइंस सिटी------- लखनऊ


इलेक्ट्रॉनिक सिटी ------- नोएडा व आगरा


टॉस सिटी ------- ग्रेटर नोएडा


साइबर सिटी ------- कानपुर


लेदर निर्यात संवर्द्धन औद्योर्गिक पार्क ------- आगरा


जैव प्रौद्योगिकी पार्क------- लखनऊ


राज्य स्तरीय सोलर पार्क-------  लखनऊ


मेमोरी लैब ------- लखनऊ


हैरिटेज सिटी ------- आगया व लखनऊ


इको नॉलेज पार्क ------- खुसरोबाग (इलाहबाद), इटावा


ट्रैफिक पार्क ------- कानपुर


लायन सफारी पार्क ------- इटावा


चल्ड्रेन टेक्नोलॉजी पार्क ------- लखनऊ


डॉ. भीमराव बहुजन नायक पार्क ------- लखनऊ


जय प्रकाश नारायण अतर्राष्ट्रीय केन्द्र ------- लखनऊ


राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल ------- नॉएडा


एग्रो पार्क ------- वाराणसी व बाराबंर्की


महिला उद्यमी पार्क ------- ग्रेटर नोएडा


मेगा फ़ूड पार्क ------- जगदीशपुर (अमेठी)


डिस्कवरी पार्क ------- अमेठी


प्रथम निर्यात सम्वर्द्धन औद्योगिक पार्क ------- ग्रेटर नोएडा


सूचना प्रौद्योगिकी पार्क नोएडा, ------- इलाहाबाद, मुरादाबाद, आगरा, लखनऊ, कानपुर व वाराणसी


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास पार्क ------एचबीटीआई (कानपुर)


कांशीराम ग्रीन (ईको) गार्डन ------- लखनऊ


लोहिया पार्क------- लखनऊ


खेल गाँव ------- इलाहाबाद व आगरा


ग्रीन पार्क अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ------- कानपुर


नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी ------- इलाहाबाद


एग्रो प्रोससिंग जोन (कृषि पार्क) ------- लखनऊ, वाराणसी, हापुड़ व सहारनपुर


OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश के वन्य जीव विहार 

Wildlife Sanctuaries in Uttar Pradesh

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

 उत्तर प्रदेश के वन्य जीव विहार निम्न प्रकार हैं:


1. चन्‍द्रप्रभा वन्‍य जीव विहार

स्थान – चन्‍दौली

क्षेत्रफल – 87 वर्गकिमी०

स्थापना – 1957


2. किशनपुर वन्‍य जीव विहार

स्थान – लखीमपुर खीरी

क्षेत्रफल – 227 वर्गकिमी०

स्थापना – 1972


3. कतरनिया वन्‍य जीव विहार

स्थान – बहराइच

क्षेत्रफल – 410 वर्गकिमी0)

स्थापना – 1976


4. रानीपुर वन्‍य जीव विहार

स्थान – बॉदा

क्षेत्रफल – 230 वर्गकिमी0

स्थापना – 1977


5. महावीर स्‍वामी वन्‍य जीव विहार

स्थान – ललितपुर

क्षेत्रफल – 5.40 वर्गकिमी0

स्थापना – 1977


6. चम्‍बल वन्‍य जीव विहार

स्थान – आगरा व इटावा

क्षेत्रफल – 635 वर्गकिमी0

स्थापना – 1979


7. कैमूर वन्‍य जीव विहार

स्थान – मिर्जापुर एवं सोनभद्र

क्षेत्रफल – 510 वर्गकिमी0

स्थापना – 1982


8. हस्तिनापुर वन्‍य जीव विहार

स्थान – मेरठ, मुरादाबाद, मुजफफर नगर

क्षेत्रफल – 2073 वर्गकिमी0

स्थापना – 1986


9. सोहागी वरवा वन्‍य जीव विहार

स्थान – महाराजगंज

क्षेत्रफल – 428  वर्गकिमी0

स्थापना – 1987


10. सोहेलवा वन्‍य जीव विहार

स्थान – बहराइच एवं गोंडा

क्षेत्रफल – 452 वर्गकिमी0

स्थापना – 1987


11. कछवा वन्‍य जीव विहार

स्थान – वाराणसी

क्षेत्रफल – 7  वर्गकिमी0

स्थापना – 1989


12. पीलीभीत टाइगर रिजर्व

स्थान – पीलीभीत

क्षेत्रफल – 1079 वर्गकिमी0

स्थापना – 2008


OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश के प्रमुख पक्षी विहार

Bird Sanctuaries in Uttar Pradesh

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO


उत्तर प्रदेश के प्रमुख पक्षी विहार निम्न प्रकार हैं:


1-नवाबगंज पक्षी विहार (Nawabganj Bird Sanctuary)

जनपद – उन्नाव 

स्थापना वर्ष – 1984

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 2.25


2-समसपुर पक्षी विहार (Samaspur Bird Sanctuary)

जनपद – रायबरेली 

स्थापना वर्ष – 1987

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 8


3-लाख बहोशी पक्षी विहार (Lakh Behoshi Bird Sanctuary)

जनपद – कन्नौज 

स्थापना वर्ष – 1988

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 80.23


4-पटना पक्षी विहार (Patna Bird Sanctuary)

जनपद – एटा

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 1.11


5-विजय सागर पक्षी विहार (Vijay Sagar Bird Sanctuary)

जनपद – महोबा 

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 2.6


6-पार्वती आरंग पक्षी विहार (Parvati Arang Bird Sanctuary)

जनपद – गोंडा 

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 10.85


7-समान पक्षी विहार (Saman Bird Sanctuary)

जनपद – मैनपुरी 

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 5.2


8-ओखला पक्षी विहार (Okhla Bird Sanctuary)

जनपद – गौतम बुद्ध नगर 

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 4


9-बखीरा पक्षी विहार (Bakhira Bird Sanctuary)

जनपद – सन्त कबीर नगर 

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 29


10-सांडी पक्षी विहार (Sandi Bird Sanctuary)

जनपद – हरदोई 

स्थापना वर्ष – 1990

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 3


11-सूर-सरोवर पक्षी विहार (Sur-Sarovar Bird Sanctuary)

जनपद – आगरा 

स्थापना वर्ष – 1991

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 4.1


12-सुरहाताल पक्षी विहार (Surha Tal Bird Sanctuary)

जनपद – बलिया 

स्थापना वर्ष – 1991

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 34.13


13-डा. भीम राव अम्बेडकर पक्षी विहार (Dr. Bhim Rao Ambedkar Bird Sanctuary)

 जनपद – प्रतापगढ़ 

स्थापना वर्ष – 2003

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) – 4.2


OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश के वन संसाधन

UTTAR PRADESH FOREST

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO


1. वर्ष 1998 में राष्ट्रीय वन नीति लागू होने के साथ ही 1998 में उत्तर प्रदेश वन नीति लागू हुई।


2. उत्तर प्रदेश वन निगम की स्थापना 25 नवंबर 1974 को की गयी थी।


3. उत्तर प्रदेश में अधिकतम वनावरण वाला जिला सोनभद्र (2539 km2) (37.77%) है।


4. उत्तर प्रदेश का न्यूनतम वनावरण वाला जिला संतरविदास नगर (3 km2) (0.30%) है।


5. अधिकतम वन क्षेत्र प्रतिशत वाले जिले (घटते क्रम में) –


6. सोनभद्र (37.77%), चंदौली (22.24%), पीलीभीत (18.67%)


7. न्यूनतम वन क्षेत्र प्रतिशत वाले जिले (बढ़ते क्रम में) –


8. संत रविदास नगर (0.03%), मैनपुरी (०.51%), देवरिया (0.59%)


9. अधिकतम वन क्षेत्रफल वाले जिले (घटते क्रम में) –


10. सोनभद्र (2539 km2), खीरी (1274 km2), मिर्जापुर (805 km2)


11. न्यूनतम वन क्षेत्रफल वाले जिले (बढ़ते क्रम में) –


12. संत रविदास नगर (3 km2), मऊ (11 km2), संत कबीर नगर (14 km2)


13. विरोजा और तारपीन के तेल की प्राप्ति चीड़ वृक्ष के राल से होता है।


14. कत्था की प्राप्ति खैर वृक्ष से होती है।


15. बीड़ी बनाने हेतु तेन्दु वृक्ष के पत्तों का उपयोग किया जाता है।


16. रेलवे लाइन के स्लीपरों और इमारती लकड़ी के रूप में साल, चीड़, देवदार एवं सागौन वृक्षों का उपयोग किया जाता है।


17. उत्तर प्रदेश में सामजिक वानिकी योजना वर्ष 1976 में प्रारम्भ की गयी थी।


18. उत्तर प्रदेश में वनो को 1935 में राजकीय संपत्ति घोषित किया गया।


19. उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव का आरम्भ जुलाई 1952 से हुआ।


20. 2007-08 से ऑपरेशन ग्रीन का सञ्चालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।


OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश में वनस्पति एवं फल

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश में वनस्पति एवं फल निम्नलिखित हैं:


उत्तर प्रदेश में 20 फल पट्टी संचालित हैं।


लंगड़ा आम मुख्यतः वाराणसी में पैदा होता है।


नवाब ब्रांड के नाम से प्रदेश में उत्पादित आम को अन्य प्रदेशो में प्रचारित किया जाता है।


आंवला उत्पादन के लिए प्रतापगढ़ प्रसिद्द है।


उत्तर प्रदेश में आलू निर्यात जोन आगरा है।


अमरुद के लिए प्रशिक्षण एवं प्रयोग केंद्र इलाहाबाद में है।


आम के लिए प्रशिक्षण एवं प्रयोग केंद्र लखनऊ में है।


राज्य के 21 जिलों में पान की खेती की जाती है।


सम्पूर्ण देश में 90 प्रतिशत मेंथा ऑयल का उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है।


पशु जैविक औषधि संस्थान लखनऊ में है।


कामधेनु और मिनी कामधेनु डेरी योजनाओं के तहत 100 व 50 गाय/भैंस पाली जाती है।


नई कृषि नीति 2013 के तहत कृषि क्षेत्र में विकास का लक्ष्य 1 प्रतिशत रखा गया है।


देश में पशुधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश पहला स्थान है।


प्रदेश में ऑपरेशन फ्लड-1, 1973 में शुरू हुआ।


रीज़नल फ़ूड रिसर्च एंड एनालिसिस सेंटर लखनऊ में है।


प्रदेश में पशु चारा बैंक भरारी (झांसी) में बनाया गया है।


गोकुल पुरस्कार योजना दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित है।


राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना 1976 में की गयी।


पान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र महोबा में है।


OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश में मृदा एवं खनिज 

Soil and Minerals in Uttar Pradesh

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

उत्तर प्रदेश में मृदा एवं खनिज निम्नलिखित हैं:


भांवर क्षेत्र की मृदा कंकरीली-पथरीली होती है।


गंगा के विशाल मैदानों का निर्माण प्लीस्टोसीन युग से आज तक नदियों के निक्षेपों से हुआ है।


उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है।


नवीन एवं प्राचीन जलोढ़ मृदा को खादर, बांगर के नाम से जाना जाता है।


जलोढ़ मृदा का निर्माण पंक, कीचड़ और बालू से हुआ है।


जलोढ़ मृदा में पोटाश एवं चूना (रसायन) की प्रचुरता रहती है।


जलोढ़ मृदा में फॉस्फोरस, नाइट्रोजन एवं जैव तत्व की कमी रहती है।


मृदा के खनिज, जैव पदार्थ, जल तथा वायु चार प्रमुख घटक हैं।


लवणीय और क्षारीय मृदा को सामान्यतः ऊसर या बंजर या कल्लर या रेह के नाम से जाना जाता है।


विंध्य शैलों के टूटने से लाल मृदा का निर्माण हुआ।


प्रदेश में मरूस्थलीय मृदा कुछ पश्चिमी जिलों में पायी जाती है।


लाल, परवा, मार, राकर तथा भोण्टा आदि बुंदेलखंड की मृदाएं हैं।


उत्तर प्रदेश में जलीय अपरदन से मृदा अपरदन अधिक होता हैं।


परत अपरदन को “किसान की मौत” कहा जाता है।


प्रदेश का इटावा जिला अवनलिका अपरदन से अधिक प्रभावित है।


ग्रीष्म ऋतु में सर्वाधिक वायु अपरदन होता है।


पश्चिमी उत्तरप्रदेश, प्रदेश में वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है।

OOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PAPER-BUSINESS ORGANISATION QUESTION BANK

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा।

What do you understand by business? Describe different types of business activities with examples.